Lawrence Bishnoi: क्यों सलमान खान को मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Lawrence Bishnoi: क्यों सलमान खान को मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?

Lawrence Bishnoi: क्यों सलमान खान को मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई?

salman khand

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में एक्टर सलमान खान काफी लंबे समय से है। उसने खुद कबूला है कि वह अभिनेता को मारने की साजिश रच रहा है

lawrence bishnoidg

ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर लॉरेंस, सलमान खान को क्यों मारना चाहता है?

salman khan in hum saath saath hain

बता दें कि ये मामला ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग से जुड़ा है। जब 1998 में राजस्थान के जोधपुर के एक गांव में फिल्म की शूटिंग हो रही थी

black deers

उस समय सलमान खानन पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। वे इस केस में 4 बार जेल भी गए थे

lawrence bishnoigsfdh

मालूम हो, लॉरेंस जिस ‘बिश्नोई’ समाज से आता है वे लोग प्रकृति के उपासक होते हैं। राजस्थान और आसपास के रहने वाले बिश्नोई समाज काले हिरण को पूज्यनीय मानते हैं

lawrence bishnoi

वहां के लोग हिरण को अपने बच्चे की तरह प्यार देते हैं। यहां तक की बिश्नोई समाज की महिलाएं हिरण को अपना दूध तक पिलाती हैं

lawrence bishnoithyery

बिश्नोई समाज के गुरु जम्भेश्वर ने अपने अनुयायियों को जीवन जीने के 29 सूत्र दिए हैं। बिश्नोई में बिश यानी 20 और नोई यानी 9…कुल मिलाकर 29

salman khan

इस नियमों में हरा पेड़ न काटना और खेजड़ी का पेड़ व हिरण को पवित्र जीव माना गया। बस यहीं से सलमान खान बिश्नोई समाज और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की नजरों में आ गए

lawrence bishnoisdg

फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे 200 करोड़ रुपये के ड्रग मामले में गुजरात एटीएस ने रिमांड पर लिया था। लॉरेंस के खिलाफ एक नहीं सैकड़ों मामले दर्ज हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।