Lawrence Bishnoi Hit List: लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में अगला नंबर किसका? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Lawrence Bishnoi Hit List: लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में अगला नंबर किसका?

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में अगला नंबर किसका?

lawrence bishnoigsfdh

गैंगस्टर लॉर लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा इस समय हर तरफ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी फेसबुक पर ली है

lawrence bishnoi

बता दें कि कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी की पूछताछ में लॉरेंस ने अपने टॉप 5 टारगेट के बारे में खुलासा किया था। गैंगस्टर की लिस्ट में ये लोग रडार पर है

lawrence bishnoit

सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान लॉरेंस की लिस्ट में सबसे पहले हैं। बता दें कि सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप है और बिश्नोई समाज काले हिरण को पूज्यनीय मानते हैं

salman khans

लॉरेंश ने NIA के सामने कुबूल किया है कि वो सलमान खान को मारना चाहता है। उसने दावा किया है कि उसने दो बार सलमान को मारने के लिए रेकी करवाई और बाद में फायरिंग भी

shaganpreet singh manager

सगुनप्रीत सिंह

लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर पंजाब सिद्धू मूसावाला का मैनेजर सगुनप्रीत सिंह भी है। पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस के करीबी विक्की मिद्दुखेड़ा के शूटरों को सगुन ने पनाह दी थी

lawrence bishnoithyery

गैंगस्टर मनदीप धालीवाल

मनदीप धालीवाल भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर है। पुलिस NIA के मुताबिक, मनदीप ने विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को शरण दी थी

kaushal chaudhary

गैंगस्टर कौशल चौधरी

लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर कौशल चौधरी भी है। फिलहाल वह गुरुग्राम जेल में बंद है। NIA के अनुसार, लॉरेंस ने बताया है कि कौसल चौधरी ने विक्की मिद्दुखेड़ा के कातिलों को हथियार मुहैया करवाए थे

Bambiha gang head Amit Dagarzs

बंबीहा गैंग का हेड अमित डागर

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में बंबीहा गैंग का हेड अमित डागर भी है। अमित का गैंग गैंगस्टर लॉरेंस का विरोधी गैंग है। लॉरेंस ने NIA को बताया है कि विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या की प्लानिंग इसने ही बनाई थी

munawar faruqui

बता दें कि में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी गैंग की हिट लिस्ट में कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी का नाम भी बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर के हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने से लॉरेंस नाराज है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।