ASk SRK Session: Sharukh Khan से पूछे गए कई मजेदार सवाल, अलग अंदाज में सवाल देते दिखे King Khan - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ASk SRK Session: Sharukh Khan से पूछे गए कई मजेदार सवाल, अलग अंदाज में सवाल देते दिखे King Khan

Letest ASkSRK Session

Latest ASkSRK Session: शाहरुख खान(Sharukh Khan) की फैंस उनके ASkSRK सेशन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ताकि वह अपने पसंदीदा सवाल पूछ सके। इस बुधवार को जब ASkSRK सेशन हुआ तो उनसे एक से बढ़कर एक सवाल पूछे और हर बार की तरह शाहरुख ने उनका खास अंदाज में जवाब देते दिखे। हम आपके लिए ASKSRK सेशन का टॉप 10 सवाल लाए हैं। जिन्हें पढ़कर शाहरुख के फैंस का दिन बन जाएगा।

Letest ASkSRK SessionLatest ASkSRK Session: 22 नवंबर को शाहरुख खान(Sharukh Khan) ने पर 15 मिनट के लिए ASKSRK सेशन शुरू किया था। इस सेशन में लोग शाहरुख से कुछ सवाल पूछते हैं और किंग खान अपनी मर्जी से किसी भी सवाल का जवाब देते हैं। वह इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस बार भी यही हुआ। तमाम लोगों ने शाहरूख से अजीबोगरीब सवाल पूछे। कुछ सवाल उनकी आगामी फिल्म Dunki से जुड़े थे। तो चलिए जानते हैं उन सभी सवालों के बारे में।

Letest ASkSRK Session

घने बालों का राज ?

Courtesy: वीडियो को एक्स पर @iamsrk नाम के शख्स ने पोस्ट किया

मेरे घर से ही सोफा लेकर जाना 

Courtesy: वीडियो को एक्स पर @iamsrk नाम के शख्स ने पोस्ट किया

पैसा नहीं है वराना आ जाता

Courtesy: वीडियो को एक्स पर @iamsrk नाम के शख्स ने पोस्ट किया

मैंने हिरानी सर के घर के आगे टैंट लगाया था

Courtesy: वीडियो को एक्स पर @iamsrk नाम के शख्स ने पोस्ट किया

मेरे पास मोटरलाइकिल नहीं है

Courtesy: वीडियो को एक्स पर @iamsrk नाम के शख्स ने पोस्ट किया

सारे मोहल्ले और शहर के साथ

Courtesy: वीडियो को एक्स पर @iamsrk नाम के शख्स ने पोस्ट किया

एक शब्द मे इन फिल्मों के बारे में बताओ? 

Courtesy: वीडियो को एक्स पर @iamsrk नाम के शख्स ने पोस्ट किया

कल मैं छुट्टी पर हूं

Courtesy: वीडियो को एक्स पर @iamsrk नाम के शख्स ने पोस्ट किया

अपनी Dunki फैमली को एक में बताएं ?

Courtesy: वीडियो को एक्स पर @iamsrk नाम के शख्स ने पोस्ट किया

थिएटर में जाने के लिए कोई Dunky तरीका? 

Courtesy: वीडियो को एक्स पर @iamsrk नाम के शख्स ने पोस्ट किया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।