आधी रात घर में से आने लगी अजीबगरीब आवाजें, चड्डी में ही बाहर निकला पति, सामने का नजारा देख उड़ गए होश ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आधी रात घर में से आने लगी अजीबगरीब आवाजें, चड्डी में ही बाहर निकला पति, सामने का नजारा देख उड़ गए होश !

अमेरिका के लुसिआना में रहने वाले एक कपल को आधी रात अपने घर के अंदर खटपट की आवाज

आज के समय में कोई ऐसा देश नहीं है जहां चोरों का डर ना हो। थोड़ी देर के लिए आप अपने घर को खाली छोड़ दीजिए। उतने ही में ही चोर आकर अपना काम कर जाते हैं। चोरों की हिम्मत अब इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि अब तो वो सरेआम चोरी करने लगे हैं। ऐसे में अपने घरों में देर रात हल्की-सी आहट भी लोगों को डरा देती है कि कहीं उनके घर पर कोई चोर तो नहीं आ गया है।
1688190705 shutterstock 538251463 e1573744275573
ऐसी ही एक घटना अमेरिका के लुसिआना में रहने वाले एक कपल के साथ हुई। कपल को भी आधी रात जब अपने घर में किसी की आहट आई तो उन्हें भी ऐसा ही लगा कि कोई चोर उनके घर चोरी करने के इरादे से दाखिल हो गया है। मगर असलियत तो कुछ और थी। उनके घर कोई आया तो जरुर था लेकिन वो चोर नहीं था। जो था उसे देखकर किसी भी हालत खराब हो सकती है।
1688190785 gettyimages 620924713 ed7d31e5603e42a9a90a5d1512d697c5
ये घटना 24 जून की बताई जा रही है। दरअसल, लुसिआना में रहने वाला एक कपल अपने घर में चैन की नींद सो रहा था लेकिन तभी उनका पालतू कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर कपल को लगा कि कोई चोर उनके घर में घुस आया है। ऐसे में पति ने अपने कमरे में रखी पिस्तौल निकाली और चोर का सामना करने चला गया।
1688190814 crocistock 1222406 1685184283
जैसे ही वो शख्स अपने कमरे से बाहर निकला तो बाहर कोई चोर नहीं था, मगर अपने सामने 5 फीट की मौत को सामने देखकर उसकी रूह कांप गई। जी हां, उसके घर के अंदर पांच फ़ीट का एक मगरमच्छ घुस आया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मगरमच्छ ने घर में डॉग डोर से एंट्री ली थी। वो पूरे हॉल में आराम से टहल रहा था। 
जैसे ही शख्स ने मगरमच्छ को देखा, उसने तुरंत मछली एवं वन्यजीव विभाग को कॉल किया। थोड़ी ही देर में टीम आई और मगरमच्छ को पकड़ कर ले गई।अंधेरे में घर से आवाज आने की वजह से उस शख्स की पत्नी काफी डर गई थी। वो तो कमरे से बाहर भी नहीं निकली थी। इसलिए वो अपने कमरे से अकेले ही बाहर आया था और बाहर का नजारा देखकर एक बार के लिए सहम गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।