आज के समय में कोई ऐसा देश नहीं है जहां चोरों का डर ना हो। थोड़ी देर के लिए आप अपने घर को खाली छोड़ दीजिए। उतने ही में ही चोर आकर अपना काम कर जाते हैं। चोरों की हिम्मत अब इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि अब तो वो सरेआम चोरी करने लगे हैं। ऐसे में अपने घरों में देर रात हल्की-सी आहट भी लोगों को डरा देती है कि कहीं उनके घर पर कोई चोर तो नहीं आ गया है।
ऐसी ही एक घटना अमेरिका के लुसिआना में रहने वाले एक कपल के साथ हुई। कपल को भी आधी रात जब अपने घर में किसी की आहट आई तो उन्हें भी ऐसा ही लगा कि कोई चोर उनके घर चोरी करने के इरादे से दाखिल हो गया है। मगर असलियत तो कुछ और थी। उनके घर कोई आया तो जरुर था लेकिन वो चोर नहीं था। जो था उसे देखकर किसी भी हालत खराब हो सकती है।
ये घटना 24 जून की बताई जा रही है। दरअसल, लुसिआना में रहने वाला एक कपल अपने घर में चैन की नींद सो रहा था लेकिन तभी उनका पालतू कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर कपल को लगा कि कोई चोर उनके घर में घुस आया है। ऐसे में पति ने अपने कमरे में रखी पिस्तौल निकाली और चोर का सामना करने चला गया।
जैसे ही वो शख्स अपने कमरे से बाहर निकला तो बाहर कोई चोर नहीं था, मगर अपने सामने 5 फीट की मौत को सामने देखकर उसकी रूह कांप गई। जी हां, उसके घर के अंदर पांच फ़ीट का एक मगरमच्छ घुस आया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मगरमच्छ ने घर में डॉग डोर से एंट्री ली थी। वो पूरे हॉल में आराम से टहल रहा था।
जैसे ही शख्स ने मगरमच्छ को देखा, उसने तुरंत मछली एवं वन्यजीव विभाग को कॉल किया। थोड़ी ही देर में टीम आई और मगरमच्छ को पकड़ कर ले गई।अंधेरे में घर से आवाज आने की वजह से उस शख्स की पत्नी काफी डर गई थी। वो तो कमरे से बाहर भी नहीं निकली थी। इसलिए वो अपने कमरे से अकेले ही बाहर आया था और बाहर का नजारा देखकर एक बार के लिए सहम गया था।