इस महिला प्रोफेसर ने 3 घंटे बच्‍चे को पीठ पर लादकर पढ़ाया, ताकि मां लिख सके नोट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस महिला प्रोफेसर ने 3 घंटे बच्‍चे को पीठ पर लादकर पढ़ाया, ताकि मां लिख सके नोट्स

एक कॉलेज प्रोफेसर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। वैसे तो चर्चा में आना

एक कॉलेज प्रोफेसर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। वैसे तो चर्चा में आना इस तस्वीर का जरूरी भी है। क्योंकि भावनाओं से यह मामला जुड़ा हुआ है। डॉ. रामत सिसोको सिसे  Georgia Gwinnett College में प्रोफेसर हैं और इनकी तस्वीर में लेक्चर देते समय की तस्वीर है। 
1569762590 ga professor holds baby
इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि प्रोफेसर सिसे की पीठ पर एक छोटा सा बच्चा लटका हुआ है। बता दें कि यह बच्चा डॉ. सिसे का नहीं बल्कि उनकी स्टूडेंट का है। दरअसल वह छात्रा अपने बच्चे की वजह से क्लास में लिख नहीं पा रही थी तभी उसके बच्चे को संभालने की डॉ. सिसे ने जिम्मेदारी ले ली। बता दें कि पूरे 3 घंटे डॉ. सिसे ने उस बच्चे को संभाला। 
मैं क्या अपना बच्चा ला सकती हूं?-ऐसा छात्रा ने पूछा था
बता दें कि बायोलाम्जी की असिस्टेंट डॉ सिसे प्रोफेसर हैं। डॉ. सिसे ने बातचीत करते हुए कहा कि, मुझसे उस छात्रा ने पूछा था कि वह अपना बच्चा क्या क्लास में ला सकती है। पहले ही छात्रा में कुछ क्लासेज मिस कर चुकी थी और अब मैं नहीं चाहती थी कि वह अपनी पढ़ाई और मिस करे। आगे परीक्षा भी आनी है। 
रखना चाहती थी मैं बच्चे का ख्याल

डॉ. सिसे ने आगे बात करते हुए कहा कि, बच्चे काे जब वह क्लास में लेकर आई तो सब कुछ सही था। उसके बाद मैंने यह महसूस किया कि वह गोद में बच्चे को लेकर नहीं लिख पा रही है। उस समय मेरे अंदर का मातृत्व भाव जाग गया। माली की मैं रहने वाली हूं। वहां पर औरतें बच्चों को काम के समय संभालती हैं और कपड़े के बड़े टुकड़े में उसे रखकर पीठ पर लटका कर काम करती हैं। मैं बच्चे का ख्याल रखना चाहती थी। 
तस्वीर शेयर की डॉ. सेसि की बेटी ने 

क्लास में एक लैब कोट पड़ा हुआ था डॉ. सेसि ने उसके सहारे बच्चे को पीठ पर बांध लिया। तीन घंटे की क्लास भी उन्होंने ली। ऐसा करने के बाद बच्चे की मां भी आराम से पढ़ पाई और उसने सब कुछ नोट कर लिया। इस तस्वीर को ट्विटर पर डॉ. सिसे की बेटी एना ने शेयर करते हुए लिखा, जो धीरे-धीरे चर्चा का केंद्र बन गई। मेरी मां मेरी रोल मॉडल है। डॉ. सिसे की तारीफ सिर्फ उनकी बेटी ने नहीं की बल्कि पूरी दुनिया ने की। 
डॉ. साहिबा की जमकर तारीफ कर रहे यूजर्स

1.

2.

इस तस्वीर को अब तक 57 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं। वहीं 11.2 हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। हर कोई उनके इस नेक काम की सराहना कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।