पुलिस ने IPH अधिकारी का काटा चालान तो की थाने की पेयजल आपूर्ति बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस ने IPH अधिकारी का काटा चालान तो की थाने की पेयजल आपूर्ति बंद

1 सितंबर से न्यू मोटर व्हीकरल कानून लागू हो चुका है। इसके बाद से ही खूब सारे और

1 सितंबर से न्यू मोटर व्हीकरल कानून लागू हो चुका है। इसके बाद से ही खूब सारे और महंगे चालान काटे जा रहे हैं जिसे लेकर वाहन चालकों में अब हड़कंप मची हुई है। हाल ही में हिमाचल के कुल्लू जिलेमें ट्रैफिक नियमों को लेकर बेहद सख्ती बरतना जिले के एक पुलिस थाना कर्मियों को भी काफी ज्यादा भारी पड़ गई है। दरअसल पुलिसकर्मियों ने आईपीएच विभाग के एक अधिकारी का चालान किया है। जिसके बाद अधिकारी साहब ने थाने में पानी की सुविधा को लेकर रोक लगा दी है।
1568204553 screenshot 2019 09 04 13 58 30 492231303087098527502 (1)
क्या है माजरा?
एक रिपोर्ट के अनुसार पतलीकूहल पुलिस थाना के जवानों ने कुछ दिन पहले आईपीएच विभाग के एक अधिकारी का चालान काटा था। इसके कुछ वक्त बाद ही पुलिस थाने में पानी की सप्लाई को बंद करवा दिया गया। जब यह बात चारों ओर फैल गई तब लोगों ने बीच ऐसी बातें होने लगी कि थाने में पानी की सप्लाई इस वजह से प्रभावित हुई है,क्योंकि पुलिसकर्मियों ने आईपीएच विभाग के अधिकारी का बिना हेलमेट का चालान काटा दिया था। 
1568204639 45f669116c553979a3e851547dab9a74
आलाम ये है कि संबंधित थाना में एक हफ्ते पहले पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है जिसका समाधान आईपीएच विभाग भी नहीं कर सका है। पतलीकूहल पुलिस थाना के  प्रभारी दयाराम ने बताया कि थाने में बीते एक सप्ताह से पानी की सप्लाई प्रभावित हो रखी है। थाने में पानी ना होने की वजह से जवानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं कैदी भी जो लॉकअप में हैं उन्हें शौचालय के लिए थाने से बाहर ले जाना पड़ रहा है। 
आईपीएच विभाग की शिकायत
थाना प्रभारी दयाराम ने कहा कि आईपीएच विभाग से इस संबंध में शिकायत भी की गई है। लेकिन बावजूद इसके थाने की पानी सप्लाई को ठीक नहीं किया गया है। लोगों ने उन्हें ऐसा कहा कि थाने की पानी की सप्लाई इसलिए बंद की गई है क्योंकि कुछ दिन पहले उनके ही थाने के जवानों ने आईपीएच विभाग के एक अधिकारी का चालान काटा था। लेकिन अभी हिमाचल प्रदेश में नया एक्ट लागू नहीं किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।