मास्क पहनने के लिए क्या है नए निर्देश,यहां जानिए सब कुछ कब और कहां पहनना है बेहद जरूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मास्क पहनने के लिए क्या है नए निर्देश,यहां जानिए सब कुछ कब और कहां पहनना है बेहद जरूरी

अब कोरोना संक्रमण एक विकराल रूप लेते दिख रहा है,जिससे बचाव के लिए शुरू से लेकर अभी तक

अब कोरोना संक्रमण एक विकराल रूप लेते दिख रहा है,जिससे बचाव के लिए शुरू से लेकर अभी तक सिर्फ और सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क पहनने की सलाह लगातार सभी को दी जा रही है। वहीं कोरोना के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी दोबरा से जानकारी साझा करते हुए मास्क पहनने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं।
1591695294 32
-मास्क कैसा होना चाहिए 
जानकारी के लिए बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मास्क की गुणवत्ता को लेकर भी अब नए निर्देश जारी किये हैं। इसमें बताया गया है नए शोध के मुताबिक, फेस मास्क को बाजार से भी खरीदा जा सकता है और घर में भी बनाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें घर में कपड़े से तैयार किये गए मास्क में करीब तीन परतें जरूर होनी चाहिए। इसमें सूत का अस्तर, पोलिएस्टर की बाहरी परत और बीच में पोलिप्रोपायलीन की बनी ‘फिल्टर’ जैसी परत हो तो यह आपकी कोरोना से लड़ने में ज्यादा मदद करेगा। 
1591695451 35
-ऐसी जगहों पर बेहद जरूरी है मास्क पहनना 
दिशानिर्देश में बताया गया है कि भीड़भाड़ वाली जगहो पर लोगों को मास्क पहनने के लिए बार बार बोला जाना चाहिए। खासकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल और अन्य भीड़भाड़ जैसी जगहों पर मास्क पहनना बहुत जरूरी है,जिससे कि आप कोविड-19 से खुद को सुरक्षित रख सकें। 
1591695330 33
-सिर्फ फेस मास्क से गुजरा नहीं 
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रॉस एडहेनॉम का कहना है कि सिर्फ फेस मास्क पर बहुत ज्यादा भरोसा आपको नहीं करना चाहिए। उनका कहना है कि फेस मास्क इस बीमारी को हराने के लिए एक व्यापक रणनीति का हिस्सा भर हैं। इसलिए आपको इसके साथ ही अन्य कई सावधानियां जरूर बरतनी होगी।
1591695392 34
इसके अलावा आपको कोरोना संक्रमण बचने के लिए शारीरिक दूरी बनानी होगी। साथ ही बार-बार हाथों को साफ करते रहना और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के अन्य उपायों की भी सख्त जरूरत है। 
1591695489 36

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।