शादी से पहले देखें लें लड़की की उंगली, चमक जाएगी आपकी किस्मत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी से पहले देखें लें लड़की की उंगली, चमक जाएगी आपकी किस्मत

अक्सर हर किसी को यह सलाह दी जाती है कि जब भी आप शादी करने का फैसला करें

अक्सर हर किसी को यह सलाह दी जाती है कि जब भी आप शादी करने का फैसला करें तब सबसे पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जिसे आप अपना हमसफर बनाने वाले हैं वो आपके लिए कितना भाग्यशाली होगा। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि जब भी शादी के लिए आप हां करें तब लड़की का चेहरा नहीं बल्कि कन्या की हाथों की उंगलियां देखकर अपना निर्णय लें।
1576934708 rtr2nvhu e1511163846991
जी हां ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि समुद्रशास्त्र में बताया गया है कि उंगनियां देखकर आप कन्या के बारे में कुछ ऐसी बातें पता लगा सकते हैं जो आपकी तकदीर बदल सकती है।
1576934560 palmistry 1457190856
1.उंगलियां गोल एंव लंबी
समुद्रशास्त्र के मुताबिक जिन भी कन्याओं की उंगलियां गोल या लंबी होती है वह खुद तो भाग्यशाली होती ही है साथ ही अपने पति के लिए भी भाग्यवाली होती है। 
1576934311 girl
2.उंगलियां छोटी होना
यदि किसी कन्या की उंगलियां छोटी है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि शादी के बाद आपके लिए बचत कर पाना थोड़ा सा मुश्किल है जी हां क्योंकि ऐसी लड़कियां ज्यादा खर्चीली होती है। 
1576934391 tpostfb3ec7
3.हथेली के ऊपरी हिस्से पर बाल
लड़की की हथेली के ऊपरी हिस्से पर बालों का होना विवाह के लिए अशुभ माना गया है। स्कंदपुराण में तो यह भी बताया गया है कि ऐसी कन्याओं को जीवन में बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। 
4.उंगलियों के आगे का हिस्सा पतला
अगर किसी कन्या के उंगली के आगे का हिस्सा पतला है और सभी पोर एक समान है तो इसे वैवाहिक सुख-शांति के  नजरिए से अच्छा माना जाता है। 
1576934520 2b67a0fb9aafb549d83e34f1d229d70c

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।