आपके बिगड़े काम को बनने में काली मिर्च के ये टोटके होंगे कारगर साबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आपके बिगड़े काम को बनने में काली मिर्च के ये टोटके होंगे कारगर साबित

बहुत बार ऐसा होता है जब कई सारी कोशिशें करने के बावजूद आपका काम बार-बार बिगड़ रहा होता

बहुत बार ऐसा होता है जब कई सारी कोशिशें करने के बावजूद आपका काम बार-बार बिगड़ रहा होता है। ऐसे में आपकी इस परेशानी को आपकी किचन में पाई जाने वाली एक छोटी सी चीज इस परेशानी से छुटकारा दिलाएगी। जब कभी लाख कोशिशें करने के बाद आपका काम पूरा होते-होते रह जाता है।
1576840903 03 1457005983 black pepper 1
ऐसे में आपके किचन में पाई जानें वाली छोटी-सी काली मिर्च आपकी किस्मत चमका सकती है। जी हां काली मिर्च के कुछ आसान उपाय जो आपकी सभी परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ आपके घर में समृद्धि और शांति भी लाएंगे। तो आइए आपको बताते हैं काली मिर्च के कुछ आसान उपायों के बारे में…
1576840791 2019 5image 14 31 175079380black pepper ll
1.धन लाभ के लिए
अचानक धन लाभ के लिए आपको काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने ऊपर 7 बार घुमाने होंगे। इसके बाद चौराहे पर जाकर आप इन काली मिर्च के 4 दानों को चारों दिशाओं में फेंक दें और इसका पांचवा दाना आसमान में उछाल दें। अब बिना वापस मुड़े आप घर आ जाएं। इससे आपको धन प्राप्ति होगी। 
2.दीपक
एक दीपक में थोड़ी सी काली मिर्च रखकर जलाएं और उसे घर के किसी कोनेे में रख दें। यह उपाय कर लेने से आपके  घर बुरी नजर नहीं पड़ेगी साथ ही नकारात्मकता का भी खात्मा हो सकेगा। 
1576840650 photo 1567107989883 d7f4da0b59e6
3.घर के मुख्य द्वार पर
यदि आपका कोई बनता हुआ काम बार-बार बिगड़ रहा है तो ऐसे में आप घर से बाहर निकलते समय घर के मेन दरवाजे पर थोड़ी सी काली मिर्च रखें और उस पर पैर रखकर निकल जाएं। ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता हासिल होगी।
 
4.शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए
शनि दोष को दूर करने के लिए आप काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां एक काले कपड़े में काली मिर्च और कुछ पैसे बांध लें। अब यह पोटली किसी को दान कर दें आपको इसका परिणाम जल्दी ही मिल जाएगा। 
1576840718 shani dev image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।