कोई रोक नहीं पाएगा आपकी तरक्की को,अगर आज ही कर लिया तुलसी का ये छोटा सा एक काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोई रोक नहीं पाएगा आपकी तरक्की को,अगर आज ही कर लिया तुलसी का ये छोटा सा एक काम

तुलसी के पौधे की पूजा करने से कई इच्छाओं की पूर्ति होती है।

घर में रखी तुलसी व्यक्ति की किस्मत को चमका सकती हैं। क्योंकि तुलसी मां के प्रसन्न रहने से धन-वैभव और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधा का विशेष महत्व बताया गया है।कहते हैं कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. और नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
1683865395 tulsi2
नवग्रहों की शांति के लिए करें ये उपाय
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में नवग्रह या किसी भी प्रकार का दोष जैसे शनि दोष आदि हो तो इससे मुक्ति पाने के लिए तुलसी की जड़ का एक ताबीज बनाकर अपने गले में धारण कर लें। ऐसा करने से सभी प्रकार के दोष से मुक्ति मिलती है।
1683865446 tulsi3
 घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए उपाय
यदि आप प्रतिदिन स्नान के बाद तुलसी में जल अर्पित करते हैं तो मां लक्ष्मी की कृपा से आपके घर से नकारात्मकता दूर होगी और आर्थिक परेशानियों में भी कमी आती है।
1683865413 tulsi5
मन की इच्छा पूरी करने के लिए-अपनी इच्छा को लाइन से सोचकर एक पीला धागा ले लें। इस धागे को अपनी लंबाई के जितना काट लें। इस धागे को तुलसी के पौधे के पास लेकर जाएं और अपनी मनोकामनाओं को बोल दें। साथ ही पीले धागे की 108 बार गांठ मार लें। अब इस धागे को तुलसी के पेड़ के पौधे में बांध दें। जब आपकी मनोकामना पूरा हो जाए तो इस धागे को निकालकर जल में बहा दें।
जब आप ये उपाय करें तो ध्यान रहे कि तुलसी का एक भी पत्ता टूटे नहीं। एकादशी के दिन तुलसी तोड़ने को अशुभ माना जाता है। अगर गलती से भी पत्ती टूट जाए तो परेशान ना हो बल्कि मन में तुलसी माँ से माफी मांग लें।
1683865429 tulsi
वास्तु शास्त्र के अनुसार, छोटा सा कलावा लेकर तुलसी के पौधे पर बांध दीजिए। माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति की हर मनोकामना को पूर्ण कर देती है। हिंदू धर्म में कलावा को रक्षा सूत्र के रूप में बांधा जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।