घर में रखी तुलसी व्यक्ति की किस्मत को चमका सकती हैं। क्योंकि तुलसी मां के प्रसन्न रहने से धन-वैभव और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधा का विशेष महत्व बताया गया है।कहते हैं कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. और नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
नवग्रहों की शांति के लिए करें ये उपाय
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में नवग्रह या किसी भी प्रकार का दोष जैसे शनि दोष आदि हो तो इससे मुक्ति पाने के लिए तुलसी की जड़ का एक ताबीज बनाकर अपने गले में धारण कर लें। ऐसा करने से सभी प्रकार के दोष से मुक्ति मिलती है।
घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए उपाय
यदि आप प्रतिदिन स्नान के बाद तुलसी में जल अर्पित करते हैं तो मां लक्ष्मी की कृपा से आपके घर से नकारात्मकता दूर होगी और आर्थिक परेशानियों में भी कमी आती है।
मन की इच्छा पूरी करने के लिए-अपनी इच्छा को लाइन से सोचकर एक पीला धागा ले लें। इस धागे को अपनी लंबाई के जितना काट लें। इस धागे को तुलसी के पौधे के पास लेकर जाएं और अपनी मनोकामनाओं को बोल दें। साथ ही पीले धागे की 108 बार गांठ मार लें। अब इस धागे को तुलसी के पेड़ के पौधे में बांध दें। जब आपकी मनोकामना पूरा हो जाए तो इस धागे को निकालकर जल में बहा दें।
जब आप ये उपाय करें तो ध्यान रहे कि तुलसी का एक भी पत्ता टूटे नहीं। एकादशी के दिन तुलसी तोड़ने को अशुभ माना जाता है। अगर गलती से भी पत्ती टूट जाए तो परेशान ना हो बल्कि मन में तुलसी माँ से माफी मांग लें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, छोटा सा कलावा लेकर तुलसी के पौधे पर बांध दीजिए। माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति की हर मनोकामना को पूर्ण कर देती है। हिंदू धर्म में कलावा को रक्षा सूत्र के रूप में बांधा जाता है।