जानिए भाई की दाहिने कलाई पर राखी बांधने के पीछे का रहस्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए भाई की दाहिने कलाई पर राखी बांधने के पीछे का रहस्य

श्रावण मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन 15 अगस्त के

श्रावण मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन 15 अगस्त के दिन मनाया जाएगा। इस खास दिन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है साथ ही अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई भी अपनी बहन की हर समय रक्षा करने का वचन लेता है। बहन के राखी बांधने के बाद भाई अपनी बहन को तोहफा देता है।
1565782602 hindu raksha bandhan

रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त

इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शुरू हो जाएगा जो शाम 6 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। यानि इसका मतलब ये हुआ कि बहनें अपने भाई को इस समय के दौरान कभी भी राखी बांध सकेंगी। वैसे आपको बता दें कि राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजे से शुरू होकर 7:30 बजे वहीं दूसरा शुभ समय 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।  
1565782616 rakhi
पंचांग के मुताबिक 15 अगस्त को गुरूवार के दिन नक्षत्र श्रवण,सौभाग्य योग,बव करण,सूर्य राशि कर्क और चंद्रमा मकर राशि में रहने वाला है। लेकिन इस बार सबसे अच्छी बात यह है कि रखी पर भद्रा दोष मुक्त है।
1565782628 rakhi 1

राखी दाएं हाथ में बांधने के पीछे का राज 

हर बहन को अपने भाई की दाहिने कलाई पर राखी बांधनी चाहिए। हिंदू धर्म में हमेशा दांए हाथ में राखी बांधना शुभ माना गया है। इसलिए पूजा करते वक्त या किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत करने के लिए दाहिने हाथ से काम करना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि रक्षा सूत्र बांधने से ब्रह्मा विष्णु,महेश,लक्ष्मी,सरस्वती और दुर्गा सभी का आर्शीवाद प्राप्त होता है। इसलिए राखी भाई की कलाई पर हमेशा दाएं हाथ में बांधी जानी चाहिए। 
1565782654 rakshabandhan2

इस मंत्र के साथ बांधे राखी

येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः’ इसका मतलब- ‘जिस रक्षासूत्र से शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बांधा गया था, उसी रक्षा बंधन से मैं तुम्हें बांधता हूं, ये तुम्हारी रक्षा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।