जानें कौन है दानवीर R Thyagarajan? कर दी 6000 करोड़ की संपत्ति कर दी दान, छोटे से घर में रहना, मामूली कार चलाना और बहुत कुछ... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें कौन है दानवीर R Thyagarajan? कर दी 6000 करोड़ की संपत्ति कर दी दान, छोटे से घर में रहना, मामूली कार चलाना और बहुत कुछ…

आजकल बिना कागजी कार्यवाही के कुछ भी नहीं होता है लेकिन इस समय वह भी बिना क्रेडिट कार्ड

Highlight 
  • 6000 करोड़ की संपत्ति की दान 
  • बिना क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री के लोन देते है
  • 1 लाख से कर्मचारी करते है काम 
आज इस दुनिया में सभी लोग पैसे के पीछे भाग रहे है, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर के बारे में बताने वाले है। जो किसी दानवीर से कम नहीं है। हां हम ऐसा इसलिए बोल रह है, क्योंकि इसके पीछे एक वजह है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे मे बताएँगे, जिन्होंने अपनी 6210 करोड़ रुपये की पूरी संपत्ति अपने कर्मचारियों को दान कर दी। अब वो एक छोटे से आम घर में रहते है, इनकी सादगी के बारे में जानने के बाद आपको भी जल्दी से विश्वास नहीं होगा, लेकिन ये सच है। 
यह कहानी है भारतीय बिजनेस टाइकून आर त्यागराजन की। पैसे के लिए किसी भी हद तक तक गिरने वाले इस समय में ये सभी के लिए मिशाल है। श्रीराम ग्रुप के संस्थापक आर त्यागराजन तमिलनाडु के एक समृद्ध किसान परिवार से आते हैं। 37 साल की उम्र में उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ श्रीराम चिट्स के सह-संस्थापक बनकर अपनी जिंदगी शुरू की थी। 
6000 करोड़ की संपत्ति की दान 
श्रीराम ग्रुप के संस्थापक श्री राम मूर्ति त्यागराजन ने अपनी 6000 करोड़ से अधिक की संपत्ति को दान में देने का बड़ा फैसला किया और यह काम उन्होंने सिर्फ अपने कर्मचारियों के लिए किया। कर्मचारियों के लिए बने ट्रस्ट में उन्होंने अपना सारा पैसा दान कर दिया और अभी 86 साल के त्यागराजन अपनी सारी संपत्ति दान करने के बाद काफी खुशी से एक आम इंसान की तरह अपना जीवन जी रहे हैं।   
1691934044 untitled project (55)
लोन देना जोखिम भरा नहीं
एक इंटरव्यू के दौरान त्यागराजन ने कहा था कि मैं थोड़ा वामपंथी हूं लेकिन उन लोगों की जिंदगी में कुछ थोड़ी सी परेशानी कम करना चाहता हूं जो संघर्ष कर रहे हैं। अपने इंटरव्यू में त्यागराजन ने आगे और कहा  कहा कि मैं वित्तीय सेवाओं के कारोबार में यह साबित करने के लिए आया हूं कि बिना क्रेडिट हिस्ट्री और रेगुलर इनकम वाले लोगों को भी लोन देना उतना जोखिम भरा नहीं है जितना आमतौर पर समझा जाता है। 
1691934114 article38094077
बिना क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री के लोन
आजकल बिना कागजी कार्यवाही के कुछ भी नहीं होता है लेकिन इस समय वह भी बिना क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री देखे बिना त्यागराजन लोगों को लोन उपलब्ध करवाते हैं इस बात पर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गरीबों को लोन देना होता है जो कि एक समाजवाद का हिस्सा है हम कोशिश करते हैं कि लोगों को कम से कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराया जाए। साथियों उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम समूह लोन देने से पहले अपने ग्राहकों को सिबिल स्कोर भी चेक नहीं करता है। 
1691934164 thyagarajan 505 091012063922
1 लाख से कर्मचारी करते है काम 
आपको जानकर सबसे ज्यादा हैरानी तब होगी किस श्रीराम ग्रुप में लगभग 1 लाख से अधिक लोग काम करते हैं। आपको बता दें कि इन की सबसिडरी कंपनियों में श्रीराम फाइनेंस, श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस, श्रीराम जनरल इंश्योरेंस, श्रीराम इनसाइट, श्रीराम फॉर्चून आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।