Highlight
- 6000 करोड़ की संपत्ति की दान
- बिना क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री के लोन देते है
- 1 लाख से कर्मचारी करते है काम
आज इस दुनिया में सभी लोग पैसे के पीछे भाग रहे है, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर के बारे में बताने वाले है। जो किसी दानवीर से कम नहीं है। हां हम ऐसा इसलिए बोल रह है, क्योंकि इसके पीछे एक वजह है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे मे बताएँगे, जिन्होंने अपनी 6210 करोड़ रुपये की पूरी संपत्ति अपने कर्मचारियों को दान कर दी। अब वो एक छोटे से आम घर में रहते है, इनकी सादगी के बारे में जानने के बाद आपको भी जल्दी से विश्वास नहीं होगा, लेकिन ये सच है।
यह कहानी है भारतीय बिजनेस टाइकून आर त्यागराजन की। पैसे के लिए किसी भी हद तक तक गिरने वाले इस समय में ये सभी के लिए मिशाल है। श्रीराम ग्रुप के संस्थापक आर त्यागराजन तमिलनाडु के एक समृद्ध किसान परिवार से आते हैं। 37 साल की उम्र में उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ श्रीराम चिट्स के सह-संस्थापक बनकर अपनी जिंदगी शुरू की थी।
6000 करोड़ की संपत्ति की दान
श्रीराम ग्रुप के संस्थापक श्री राम मूर्ति त्यागराजन ने अपनी 6000 करोड़ से अधिक की संपत्ति को दान में देने का बड़ा फैसला किया और यह काम उन्होंने सिर्फ अपने कर्मचारियों के लिए किया। कर्मचारियों के लिए बने ट्रस्ट में उन्होंने अपना सारा पैसा दान कर दिया और अभी 86 साल के त्यागराजन अपनी सारी संपत्ति दान करने के बाद काफी खुशी से एक आम इंसान की तरह अपना जीवन जी रहे हैं।
लोन देना जोखिम भरा नहीं
एक इंटरव्यू के दौरान त्यागराजन ने कहा था कि मैं थोड़ा वामपंथी हूं लेकिन उन लोगों की जिंदगी में कुछ थोड़ी सी परेशानी कम करना चाहता हूं जो संघर्ष कर रहे हैं। अपने इंटरव्यू में त्यागराजन ने आगे और कहा कहा कि मैं वित्तीय सेवाओं के कारोबार में यह साबित करने के लिए आया हूं कि बिना क्रेडिट हिस्ट्री और रेगुलर इनकम वाले लोगों को भी लोन देना उतना जोखिम भरा नहीं है जितना आमतौर पर समझा जाता है।
बिना क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री के लोन
आजकल बिना कागजी कार्यवाही के कुछ भी नहीं होता है लेकिन इस समय वह भी बिना क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री देखे बिना त्यागराजन लोगों को लोन उपलब्ध करवाते हैं इस बात पर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गरीबों को लोन देना होता है जो कि एक समाजवाद का हिस्सा है हम कोशिश करते हैं कि लोगों को कम से कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराया जाए। साथियों उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम समूह लोन देने से पहले अपने ग्राहकों को सिबिल स्कोर भी चेक नहीं करता है।
1 लाख से कर्मचारी करते है काम
आपको जानकर सबसे ज्यादा हैरानी तब होगी किस श्रीराम ग्रुप में लगभग 1 लाख से अधिक लोग काम करते हैं। आपको बता दें कि इन की सबसिडरी कंपनियों में श्रीराम फाइनेंस, श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस, श्रीराम जनरल इंश्योरेंस, श्रीराम इनसाइट, श्रीराम फॉर्चून आदि शामिल है।