जानिए बिजली के झटके (करंट) लगने के मामले में क्या किया जाना चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए बिजली के झटके (करंट) लगने के मामले में क्या किया जाना चाहिए

कूलर,पंखा,एसी या फिर कोई भी बिजली से चलने वाली चीज अचानक से कभी भी करंट यानि बिजली का

कूलर,पंखा,एसी या फिर कोई भी बिजली से चलने वाली चीज अचानक से कभी भी करंट यानि बिजली का झटका दे सकती है। करंट बेशक हल्का-फुल्का हो,लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका असर आपके शरीर और ह्दय की गति पर जरूर पड़ता है। अगर झटका तेज हो तो फिर ज्यादा परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में फिर इससे बचने के लिए किसी इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल करते वक्त 4 बातों को विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। 
1560165079 10

करंट लगने के दौरान तुरंत करें ये चीज़े 

1.किसी भी बिजली से चलने वाली चीज को हाथ लगते समय सबसे पहले बिजली का बटन बंद करें और चप्पल जरूर पहनें। लड़की की मदद से भी आप इस काम को कर सकते हैं।
1560165112 11
2.करंट लगने की वजह से अगर व्यक्ति की सांसे धीरे हो जाएं या फिर उसको सांस न आए तो ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह से कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन शुरू करें ताकि उसकी सांसें चलती रहें। 
1560165160 12
3.जब आपके आस-पास किसी व्यक्ति को करंट लग जाता है तो ऐसी स्थिति में उसे लेटाएं। इसके लिए उस व्यक्ति का हाथ सिर के नीचे रखें और दूसरा हाथ आगे की ओर रख दें। वहीं एक पैर सीधा रख दें और दूसरा पैर मुड़ा हुआ ही रहने दें। ऐसा करने से उस व्यक्ति को कुछ ही देर में होश आ जाएगा।
1560165230 marché francais élec h1wtmog panoralarger
4.यदि आपके सामने किसी इंसान को करंट लगा है तो उसे छूकर बचाने की कोशिश कभी गलती से भी न करें। वर्ना आप भी करंट की चपेट में आ सकते हैं। इसके लिए आप किसी लकड़ी की वस्तु का इस्तेमाल करें। इससे आपको करंट नहीं लगेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।