ये गलतियां जो अक्सर जींस पहनते वक्त लड़के करते हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये गलतियां जो अक्सर जींस पहनते वक्त लड़के करते हैं

कोई भी महिला हो या फिर पुरुष उनकी ड्रेसिंग में जींस लगभग एक जैसी ही होती है। केवल

कोई भी महिला हो या फिर पुरुष उनकी ड्रेसिंग में जींस लगभग एक जैसी ही होती है। केवल डिजाइन का अंतर होता है। लेकिन आजकल के समय में तो जींस पहनना अब हर किसी के लिए काफी आसान विकल्प बन चुका है क्योंकि इसे कुर्ता टॉप या शर्ट किसी भी चीज के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है। हालांकि जींस पहनने के भी कई सारे कायदे होते हैं। खासकर तो पुरुष जींस पहनते वक्त कई सारी गलतियां करते हैं। ऐसे में आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कहीं आप भी ये गलतियां तो नहीं करते हैं।
1567770994 istock jeans thumbnail
जींस पहनने में दो पैटर्न सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। ये है स्लिम फिट और स्किनी। स्लिम फिट जींस आपको अच्छी फिटिंग देती है लेकिन आपकी स्किन से चिपकी नहीं रहती,जबकि स्किनी जींस काफी ज्यादा फिट होती है। अगर आपकी हाईट ज्यादा है या आप बहुत ज्यादा पतले हैं तो आप स्किनी जींस पहनने से बचें।
1567770971 photogallery
एंकल जींस या क्रॉप जीस की लंबाई इतनी होनी चाहिए कि ये ठीक एंकल पर खत्म हो जाए। ना इससे ऊपर होनी चाहिए और ना ही इससे नीचे होनी चाहिए। लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि लड़कों की एंकल जींस उनकी एंकल को कवर करके नीचे तक आ रही होती है और कभी-कभी एंकल से ऊपर होती है। ऐसा करने से आप भी बचें।
1567770906 canva dad son walking family father child happy
जींस के साथ शर्ट और टी-शर्ट दोनों ही स्मार्ट लुक देती है। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यदि आपकी फिटनेस बहुत अच्छी नहीं है तो बेहतर होगा कि आप शर्ट ही पहनें और आपको टी-शर्ट पहननी भी है तो लूज पहने और टक-इन करने से बचें।
1567770849 ss19jn fapliq m pln nbu l
बहुत बार ऐसा होता है जब जींस के साथ बिना मैच के फुटवियर आप पहन लेते हैं और आपका पूरा का पूरा लुक खराब हो जाता है। जींस के साथ हमेशा स्नीकर्स या स्पोर्टी शूज ही अच्छे लगते हैं। आप कोई भी कलर चुन सकते हैं लेकिन दूसरे फुटवियर मैच करने से पहले ध्यान रखें। 
1567770654 best footwear with jeans
जींस के शेड्स की बात करें तो आपको लाइट वॉश जींस दिन में कैरी करनी चाहिए जबकि डार्क वॉश जींस शाम और रात के इवेंट्स के लिए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।