यहां जानिए असली सच्चाई क्या ग्रीन कॉफी से सच में घटता है वजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यहां जानिए असली सच्चाई क्या ग्रीन कॉफी से सच में घटता है वजन

जैसे ग्रीन टी को वेट लॉस करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। ठीक वैसे ही ग्रीन

जैसे ग्रीन टी को वेट लॉस करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। ठीक वैसे ही ग्रीन कॉफी को भी वेट लॉस करने में कारगर माना गया है। असल में ग्रीन कॉफी कच्ची कॉफी बींस से तैयार कि जाती है। ग्रीन कॉफी में मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड जो वजन घटाने में मदद करता है। दरअसल कच्ची कॉफी बींस में क्लोरोजेनिक ऐसिड की मात्रा ज्यादा होती है। 
यही वजह है कि कॉफी बींस के मुकाबले ग्रीन कॉफी को वेट लॉस में सबसे ज्यादा असरदार माना गया है। यह ऐसिड एक तरीके का एंटी-ऑक्सिडेंट होता है जो काफी हेल्दी माना जाता है। 
1575708578 green coffee beans
ये चीजें भी जरूरी हैं ग्रीन कॉफी के साथ
क्या सच में सिर्फ ग्रीन कॉफी के सेवन से वजन घटाया जा सकता है? तो आपको बता दें ऐसा कु छ भी नहीं है। जी हां ऐसा इसलिए अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी डायट नहीं फॉलो करते और न ही आप वर्कआउट करते तो ऐसे में आपको सिर्फ ग्रीन कॉफी पीने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। 
1575708610 fat man
हालांकि ग्रीन कॉफी के ज्यादा सेवन से शरीर को कोई नुकसान नहीं होगा,क्योंकि ग्रीन कॉफी में कैफीन की मात्रा न के बराबर पाई जाती है। ग्रीन कॉफी बींस में विटमिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाया जाते हैं। साथ ही यह हमारी बॉडी में पोषक तत्वों के स्तर को बनाए रखने में सहायता करता है। इसी वजह से इससे वजन नियंत्रण में रहता है। 
1575708648 weight1
क्या कहती है स्टडी

एक शोध के अुनसार कच्ची ग्रीन कॉफी में पाए जाने वाला क्लोरोजेनिक ऐसिड बॉडी फैट और ब्लड ग्लूकोज को बर्न करने में हमारी सहायता करता है। इसके साथ-साथ यह अच्छे कलेस्ट्रॉल के स्तर को भी बेहतर करता है और ऐसिड बेसेल मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने में सहायता करता है जिससे ब्लड में रिलीज होने वाले ग्लूकोज का लेवन घट जाता है।
1575708702 green coffee
 ऐसी स्थिति में क्लोरोजेनिक ऐसिड बॉडी फैट को बर्न करने लगता है जिससे वेट लॉट होने में मदद मिलती है। ग्रीन कॉफी की एक खासियत यह भी है कि यह मेटाबॉलिजम को सुधारने एंव ओवरईटिंग पर रोक लगाती है साथ ही यह क्रेविंग्स को कम करती है।
1575708774 green coffee
 ग्रीन कॉफी के सेवन से बॉडी में कार्बोहाइड्रेट और फैट्स की खपत कम हो जाती है जिससे आपको वेट लॉस करने में मदद मिलती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।