अगर आपके भी वजन कम करने पर तेजी से झड़ते हैं बाल, तो करें एक्सपर्ट की ये सलाह फॉलो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आपके भी वजन कम करने पर तेजी से झड़ते हैं बाल, तो करें एक्सपर्ट की ये सलाह फॉलो

अक्सर ऐसा होता है जब लोग वजन घटाना शुरू कर देते हैं उसके कुछ महीने बाद उन्हें ये

अक्सर ऐसा होता है जब लोग वजन घटाना शुरू कर देते हैं उसके कुछ महीने बाद उन्हें ये अहसास होता है कि उनके बाल भी बड़ी तेजी से झड़ रहे हैं। वैसे येे बहुत कॉमन प्रॉब्लम है खासतौर पर उन लोगों के साथ जो कैश डायट करते हैं। हेयर एक्सपट्र्स ने इसकी वजह भी बताई है।
1566993370 asdftfef
1.माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी होना
वेट लॉस करने के साथ अक्सर लोगों के बाल झडऩे शुरू हो जाते हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह ये है क्योंकि आप जब ठीक ढंग से खान-पान नहीं हो पाता तो शरीर में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी होनी शुरू हो जाती है। इस कमी के चलते बालों की जड़ों में भी पोषण की कमी होनी शुरू हो जाती है।
1566993445 diet
2.सबसे पहले बालों पर असर

हेयर ऐक्सपर्ट का कहना है हमारे शरीर के लिए बाल सबसे कम उपयोगी हिस्सा हैं क्योंकि जिंदा रहने के लिए बाकी अंगों की तरह बाल जरूरी नहीं। इसलिए डायटिंग करते समय सबसे पहले बाल झड़ने लगतें हैं। 

1566993480 3friz

 3.नहीं मिल पाता बालों को पोषण

ऐसा कहा जाता है जब हमारे शरीर में पोषण की कमी होती है और स्ट्रेस होता है या हम डायटिंग करते हैं तो शरीर में जितना भी पोषण होता है और ब्लड सप्लाई दिल, गुर्दे, फेफड़े और दिमाग जैसे जरूरी अंगों की तरफ डायवर्ट हो जाता है।

1566993529 pertre

4.बाल रूखे और बेजान
कई सारे डायट प्रोग्राम्स ऐसे भी होते हैं जिनमें बायोटीन और जरूरी फैटी ऐसिड्स नहीं होते जिस वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, इसकी वजह से बाद में बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं।
1566993572 10699550
 
5.बालों पर दें ज्यादा ध्यान
बालों के झड़ने से बचने का सिर्फ एक यही तरीका है कि आप अपनी डायट के साथ बालों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें। इसके साथ ही स्कैल्प एक्सफॉलिएटिंग ट्रीटमेंट करवाएं। इसके साथ अगर खाने पर कंट्रोल कर रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह पर विटमिनट कैल्शियम और ऐंटीऑक्सिडेंट्स वाले हेल्थ सप्लिमेंट्स लिए जा सकते हैं।

1566993641 hairspa ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।