इस साल राधा अष्टमी कब मनाई जाएगी और क्या है इसका शुभ मुहूर्त यहां जानिए सब कुछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस साल राधा अष्टमी कब मनाई जाएगी और क्या है इसका शुभ मुहूर्त यहां जानिए सब कुछ

इस बार राधा अष्टमी का व्रत 25 और 26 अगस्त दोनों दिन रखा जा रहा है। भाद्रपद की

इस बार राधा अष्टमी का व्रत 25 और 26 अगस्त दोनों दिन रखा जा रहा है। भाद्रपद की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। कृष्ण जन्म अष्टमी की तरह विशेष कर मथुरा, वृंदावन और बरसाना में बड़े ही धूमधाम और श्रद्गा से मनाया जाता है।
1598350048 21
मान्यता है कि राधा रानी का जन्म इसी दिन हुआ था। बताया जाता है राधाजी को वृंदावन की अधीश्वरी माना जाता है। श्रद्धालु राधा अष्टमी को बड़े ही उत्साह से मनाते हैं। वैसे मान्यता यह भी है कि जिसने राधा जी को प्रसन्न कर लिया उसे भगवान कृष्ण खुद बे खुद मिल जाते हैं। इस खास दिन पर राधा-कृष्ण दोनों की पूजा की जाती है।
1598350076 26
 राधा अष्टमी  शुभ मुहूर्त

राधा अष्टमी बुधवार, अगस्त 26, 2020 को
अष्टमी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 25, 2020 को दिन में 12:21 बजे
अष्टमी तिथि समाप्त – अगस्त 26, 2020 को सुबह 10:39  बजे
1598350009 25
बता दें कि शास्त्रों में राधा जी को लक्ष्मी जी का अवतार माना गया है इस वजह से इस दिन लक्ष्मी जी का भी पूजन भी किया जाना बेहद शुभ माना जाता है।
1598350123 27
राधा अष्टमी पूजा विधि

इस दिन सूर्योदय से पहले नहा धोकर फिर साफ कपड़े धारण करें। अब एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं,उस पर श्री राधा कृष्ण के युगल रूप फोटो विराजित करें। राधा-कृष्ण पर फूलों की माला चढ़ाएं फिर चंदन का तिलक लगाएं। इसके बाद राधा रानी के मंत्रों का जप करें। अब श्री राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण की आरती करें। आरती करने के बाद पीली मिठाई भगवान को अर्पित करें। 
1598349979 24

राधा अष्टमी व्रत का महत्व

राधा अष्टमी का व्रत महिलाएं रखती हैं। इस व्रत को करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।  नि:संतानों महिलाओं को संतान सुख प्राप्त होता है। इस दिन व्रत रहने से घर में लक्ष्मी का वास होता है,सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं साथ ही राधा रानी महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।