आज ही के दिन भारत का पहला परमाणु परीक्षण 45 साल पहले हुआ था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज ही के दिन भारत का पहला परमाणु परीक्षण 45 साल पहले हुआ था

इतनी बड़ी दुनिया में आए दिन कुछ न कु अच्छा या फिर बुरा घटित होता रहता है। फिर

इतनी बड़ी दुनिया में आए दिन कुछ न कु अच्छा या फिर बुरा घटित होता रहता है। फिर चाहे धरती पर हो या फिर सुदूर अंतरिक्ष में। इनमें से कई सारी घटनाएं ऐसी होती है जो समय रहते भुला दी जाती हैं,लेकिन कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं ऐसी भी होती है जिसे इतिहास में अपना नाम दर्ज कराती हैं।

1558556457 17 05 2019 nuclear test pokhran pic 19230495

इन्हीं मुख्य घटनाओं की लिस्ट में शामिल है 1974 में 18 मई का दिन जो कि एक ऐसी अहम घटना के साथ ही इतिहास में दर्ज है,जिसने भारत को दुनिया के परमाणु संपन्न देशों की कतार में खड़ा कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने आज के दिन ही राजस्थान के पोखरण में अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था। इस परीक्षण को स्माइलिंग बुद्घा का नाम दिया गया था। ये पहली बार था जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के पांच स्थायी सदस्य देशों के अलावा भी किसी अन्य देश के परमाणु परीक्षण करने का साहस किया था।

1558556458 blast2 1551269351

इस परीक्षण की प्रस्तावना साल 1972 में लिखी गई थी। जब तत्कालीन प्रधानमंत्री और भारत की महिला शान इंदिरा गांधी ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र बीएआरसी का दौरा किया था और वहां के वैज्ञानिकों से बातों ही बातों में उन्हें परमाणु परीक्षण के लिए संयंत्र बनाने की इजाजत दे दी।

1558556460 indiragandhi

 

45 साल पहले भी आज के दिन थी बुद्घ पूर्णिमा

बता दें कि 45 साल पहले भी बुद्घ पूर्णिमा 18 मई 1974 के दिन थी और ये दिन जहां भारत के लिए गौरवशाली का था तो वहीं जैसलमेर के लोगों के लिए ये दिन काफी भाग्यशाली रहा था। क्योंकि उस दिन भी बुद्घ पूर्णिमा थी और आज पूरे 45 साल बाद भी 18 मई के दिन बुद्घ पूर्णिमा है।

1558556462 first pokhran nuke test

इस खास दिन के मौके पर राजस्थान के जैसलमेर से करीब 140 किमी दूर लोहारकी गांव के पास मलका गांव में 18 मई 1974 को भारत ने दुनिया में अपनी परमाणु शक्ति का कारिश्मा दिखाया था।

1558556463 215901 436

मलका गांव के जिस सूखे कुएं में सबसे पहली बार परमाणु परीक्षण किया गया था। उस जगह पर एक बहुत बड़ा गड्ढा और उभरी हुई जमीन आज भी उन अच्छे पलों की कहानियां को बयां करती है। जब लोहारकी गांव के प्रथम परमाणु स्थल पर वैज्ञानिकों ने बटन दबाकर जब न्यूक्लियर धमाका किया तो उसकी गूंज न सिर्फ पूरी दुनिया में गुंजी बल्कि इसके साथ ही पोखरण का नाम भी विश्व मानचित्र पर उभर गया ।

इस जगह को फिलहाल चारों ओर से फेंसिंग करके घेर दिया गया है। इस जगह सेना ने करीब 500 मीटर के घेरे में तारदंबदी कर रखी है,लेकिन गांव वालों को किसी बात का अफसोस है तो वो है कि कहीं भी न तो इसकी विजयी गाथा के बारे में बताया गया है और न ही यहां पर कोई स्मारक का निमार्ण किया गया है। ताकि जिससे आने वाली पीढिय़ों को इस बात के बारे में रुबरु कराया जाए कि ये वहीं धरा है जिसने भारत का ही नहीं बल्कि बाकी देशों का भी मान सम्मान बढ़ाया है।

इंदिरा गाँधी के साथ फोटो खिंचवाते नरेंद्र मोदी की वायरल तस्वीर की असली सच्चाई आयी सामने !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।