इस वजह से दवाइयों के पत्तों पर दी जाती है ये खाली स्पेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से दवाइयों के पत्तों पर दी जाती है ये खाली स्पेस

अक्सर आपने देखा है कि दवाइयों के पत्तों में खाली स्पेस होता है। लेकिन कभी आपने सोचा है

अक्सर आपने देखा है कि दवाइयों के पत्तों में खाली स्पेस होता है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर क्यों दवाइयों के पत्तों में यह खाली स्पेस दिया जाता है। कई दवाईयों के पत्तों में एक छोटी गोली की जितना स्पेस होता है लेकिन उनके अंदर दवाई नहीं होती है। 
1565700985 medicine
कई लोगों को लगता है कि यह खाली जगह ऐसे ही दी जाती है इसका कोई मतलब नहीं होता है। अगर आप ऐसा ही मान रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत हें। दवाईयों के पत्तों में उन खाली जगहों का भी अपना एक मतलब होता है। खाली जगह का आकार गोल, आयताकार और बाकी अलग तरह की शेप में दिया जाता है। हम आपको इसी के पीछे के रहस्य के बारे में बताते हैं। 
1565701017 medicine 1

कुछ वैज्ञानिक कारण होते हैं दवाई के पत्तों में खाली जगहों के 

1. दवाईयों के बीच में खाली जगह इसलिए होती है ताकि वह एक-दूसरे से दूर रहें और उनके बीच में एक निश्चित दूरी बनी रहे। इस वजह से दवाईयों के मिलने से केमिकल रिएक्‍शन रुकता है। 
1565701054 medicine 2
2. पीवीसी शीट्स पर दवाईयों को पैक किया जाता है। पीवीसी को यह खाली जगह मजबूत करता है। केमिकल प्रोपर्टीज पीवीसी में होती हैं जो दवाईयों की फिटिंग रखनेे में मजबूती प्रदान करती हैं। इतना ही नहीं वह पैकेजिंग को भी स्ट्रेट रखती हैं। 
1565701183 medicine 3
3. दवाइयों के पत्ते में खाली स्पेस इसलिए दिया जाता ताकि दवा को किसी भी तरह का नुकसान ना हो। दवा इन स्पेस की वजह से ही खराब नहीं होती हैं। 
1565701226 medicine 4
4. दवाइयों के पत्तों पर खाली स्पेस इसलिए भी दिया जाता है ताकि उन पर कुछ मुख्य जानकारी भी दी जा सके। जैसे पैकेजिंग डेट, कंपोजिशन, एक्सपायरी डेट यह भी लिखा जाता है। 
1565701317 medicine 5
5. कई बार देखा गया है कि दवाई के पत्ते पर एक ही गोली होती है। इन दवाइयों पर इसलिए एक दवाई दी जाती है ताकि डॉक्टर जब बताए तो मरीज को उसकी डोज की गिनती का पता हो और परेशानी किसी बात की न हो पाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।