सड़क पर बनें ये निशान आपकी जान बचाने में होते हैं सहायक,ऐसे करें फॉलो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क पर बनें ये निशान आपकी जान बचाने में होते हैं सहायक,ऐसे करें फॉलो

यातायात एवं परिवहन विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने लोगों की सेफ्टी के लिए कई सारे नियम बनाए

यातायात एवं परिवहन विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने लोगों की सेफ्टी के लिए कई सारे नियम बनाए हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इनका सही से पालन नहीं करते हैं। इतना ही नहीं कई सारे तो ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें सड़कों पर बने कुछ खास निशानों की जानकारी तक नहीं होती है। तो चालिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ चिन्हों के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी जान बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं। 
1566816036 road
1.सीधी सफेद रंग की लाइन
सफर के दौरान आपने देखा होगा कि सड़क पर सीधी सफेद रंग की लाइन बनी होती है। इसका मतलब ये है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं आपको उसी साइड में रहना है। 
1566816112 road 1
2.सफेद रंग की टूटी लाइन
आपने अक्सर हाईवे पर सफेद रंग की टूटी लाइन देखी होगी। इसका मतलब यह होता है कि आप दूसरी लेन बदल सकते हैं। लेकिन इस दौरान आपको सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि ऐसे में रास्ते में कभी भी कोई भी आ सकता है।
1566816140 white da ll
3.पीले रंग की गहरी पट्टी
देश में कई सारी ऐसी जगह हैं जहां पर सड़को पर पीले रंग की गहरी पट्टी बनी होती है। इसका मतलब ये होता है कि आप दूसरों को पास दे सकते हैं। लेकिन आपको पीली रेखा बिल्कुल भी पार नहीं करनी है। 
1566817653 lins

4.सड़क पर डबल पीली लाइन
जिन सड़कों पर डबल पीली लाइन बनी होती है। यानि यहां ओवरटेक करना मना होता है। यहां पर आप पास नहीं दे सकते हैं। 
1566816226 good road wallpapers (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।