1001 छिद्रों वाला यह शिवलिंग अकाल मृत्यु से करता है रक्षा, मंदिर में दर्शन करने से होती है मन्नत पूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1001 छिद्रों वाला यह शिवलिंग अकाल मृत्यु से करता है रक्षा, मंदिर में दर्शन करने से होती है मन्नत पूरी

दुनियाभर में भगवान शिव के पूरे 12 ज्योर्तिंग है और कई अनेक दिव्य शिवलिंग भी हैं। तो आज

दुनियाभर में भगवान शिव के पूरे 12 ज्योर्तिंग है और कई अनेक दिव्य शिवलिंग भी हैं। तो आज ऐसे में हम आपको एक दिव्य चमत्कारी शिवलिंग से रूबरू कराने जा रहे हैं। क्योंकि इस मंदिर में ऐसी मान्यता है कि यहां यदि कोई भी भक्त सच्चे मन से भगवान से मन्नत मांगता है तो उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती है। 
1560416546 shiva temple12
इस मंदिर की एक और अन्य मान्यता है ऐसा कहा जाता है कि यहां पर जो भी भक्त दर्शन के लिए आता है उसके सारे रोग जल्द ही दूर हो जाते हैं एंव शरीरिक पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है। बता दें कि अलग मान्यताओं से परिपूर्ण  मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित एक शिवलिंग भी बेहद खास है। 
1560416560 mahmritunjay mandir21
मध्यप्रदेश के रीवा  शहर में स्थित इस शिवलिंग में करीब 1001 छेद हैं। यहां मौजूद महामृत्युंजय मंदिर में इस अद्भुत शिवलिंग को देखने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं। इस अनोखे मंदिर में भगवान शिव की पूजा मृत्युंजय के रूप में की जाती है। 
1560416607 1001 shivling...2
कुछ मान्यताओं के मुताबिक 1001 छेदों वाला यह सफेद शिवलिंग आकल मृत्यु से अपने भक्तों की मदद करता है। ऐसा माना जाता है कि भोलेनाथ के इस मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से अकाल मृत्यु को भी रोका जा सकता है।
1560416661 screenshot 7
इस शिवलिंग की एक और खास बात है कि यह सफेद रंग का है और इस शिवलिंग पर किसी भी मौसम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है मन्नत पूरी होने पर यहां नारियल बांधने की प्रथा का पालन किया जाता है और इसके साथ ही 1001 छेदों वाली इस शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।