शरीर के इन अंगो पर खुजली होना करता है धन प्राप्ति की ओर इशारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरीर के इन अंगो पर खुजली होना करता है धन प्राप्ति की ओर इशारा

शरीर के किसी भी अंग पर खुजली होना वैसे तो एक सामान्य शारीरिक क्रिया है जो किसी भी

शरीर के किसी भी अंग पर खुजली होना वैसे तो एक सामान्य शारीरिक क्रिया है जो किसी भी समय कही भी हो सकती है। मगर ज्योतिष के अनुसार शरीर के किस भी अंग पर इस तरह से खुजली होना सामुद्रिक शास्त्र यानी हस्तरेखा विधा से जोड़कर देखा जाता है।
1575116271 images (11)
इतना ही नहीं आपको इसी के जरिए यह भी पता चल सकता है कि शरीर के विभिन्न हिस्सों पर होने वाली खुजली से भविष्य में आपके साथ क्या हो सकता है। इससे आपको कई सारे संकेत मिलते हैं जैसे जल्दी ही आपको किसी भी माध्यम धन लाभ हो सकता है। तो आइए जानते हैं शरीर के विभिन्न अंगों पर खुजली के क्या महत्व है। 
1575116382 images (12)
1.दाएं हाथ में खुजली होना
यदि किसी इंसान के दाएं हाथ की हथेली पर खुजली होती है तो इसका अर्थ होता है उसे जल्दी ही धन लाभ होने वाला है। वहीं अगर बाएं हाथ में खुजली होती है तो इसका मतलब पैसा आपके हाथ से जाने वाला है। 
1575115750 images (5)
2.आंख में खुजली होना

यदि आपकी आंख या उसके आस-पास खुजली हो रही है तो ऐसे में आपको कहीं से पैसा मिलने के चांस हैं या फिर ये भी हो सकता है कि रुपए-पैसे की वजह से आपका कोई काम अगर फंसा हुआ है तो उसमें आपको मुनाफा हो जाए। 
1575115798 images (7)
3.सीने पर खुजली होना

अगर पुरुषों के सीने पर खुजली होती है तो उन्हें पिता की संपत्ति मिलने की ओर इशारा है। वहीं महिलाओं के सीने पर खुजली होने का मतलब होता है कि बच्चे को किसी प्रकार की बीमारी होने का डर होता है। 
1575115832 images (8)
4.होंठ के पास में खुजली
अगर आपके होठों के आस-पास खुजली हो रही है तो आपको समझ जाना चाहिए आपको कहीं से स्वादिष्ट भोजन मिल सकता है। 
1575115871 herpes
5.पीठ पर खुजली होना
पीठ पर खुजली होने का मतलब होता है आपको थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि पीठ पर खुजली का मतबल होता है कोई बीमारी या कष्ट आपको मिलने वाला है। 
1575115913 images (9)
6.पैरों पर खुजली
पैरों पर खुजली होने का मतलब है आपके यात्रा के योग बन रहे हैं। आपको घूमने जाने का मौका मिलने वाला है । 
1575116054 images (10)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।