एक रात में भूतों ने बनाया कानपुर का ये शिव मंदिर, पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक रात में भूतों ने बनाया कानपुर का ये शिव मंदिर, पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना!

कानपुर के कल्यानपुर क्षेत्र के हसनपुर मोहल्ले में बाबा शिव का भूतेश्वर मन्दिर स्थापित है। कहा जाता है

वैसे तो भारत में तमाम मंदिर है और इन मंदिरों की कई किस्से और कहानियां काफी मशहूर भी है। देश के प्राचीन मंदिरों में से एक ऐसा भी मंदिर है जिसके बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भूतों ने किया था। तो चलिए आज हम आपको इस मंदिर से जुड़ी कुछ ऐसी रहस्यमयी बातों के बारे में बताते हैं जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे…
क्या है इस मंदिर की कहानी?
1688194075 bhuteshwar mandir kalyanpur kanpur temples n4s2rfqrua
कानपुर के कल्यानपुर क्षेत्र के हसनपुर मोहल्ले में भगवान शिव का हजारों साल पुराना भूतेश्वर  मंदिर है। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि इसका निर्माण भगवान शंकर के प्रिय भूतों ने रातोंरात किया था, इसी वजह से इस मंदिर का नाम बाबा श्री भूतेश्वर धाम पड़ गया। मंदिर के पुजारी की मानें तो उनका कहना है कि ये सदियों पुराना मंदिर उस समय का है जब हनुमान जी ने भगवान सूर्य को निगल लिया था। उस दौरान ही 6 माह की एक ऐसी रात थी, जब इस शिव मंदिर को भूतों ने बनाया था।
सावन में लगता है भक्तों का मेला
1688194097 kanpur news 1563447762
जैसा ही हम सभी जानते है कि श्रावण का महीना हर शिव भक्त के लिए काफी खास होता है। भक्तों का मानना है कि बाबा भूतेश्वर हर मनोकामना पूरी करते हैं। इसी वजह से पूरे सावन में भक्त देश के हर कोने से यहां पर बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। श्रावण महीने के साथ महाशिवरात्रि और नागपंचमी पर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त शामिल होते हैं।
क्या है मंदिर की खास बात
1688194108 bhuteshwar temple
इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि इस का नाता भगवान श्रीराम के समय से है। जब भगवान राम ने जब सीता माता का परित्याग कर दिया था तब यहां सीता माता लव और कुश के साथ बिठूर में रहती थीं। तब रोजाना जलाभिषेक करने आती थीं। कहा जाता है कि मुगल शासक औरंगजेब ने इस मंदिर में तोड़फोड़ की थी। इसके प्रमाण भूतेश्वर महादेव मंदिर में टूटी हुई मूर्तियों के अवशेष के रूप में आज भी मौजूद हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।