हल्दी की माला धारण करने से कट जाएगा बुरा समय, करती है धन, सम्मान और विवाह सुख प्रदान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हल्दी की माला धारण करने से कट जाएगा बुरा समय, करती है धन, सम्मान और विवाह सुख प्रदान

कभी भी समय एक जैसा नहीं रहता है। किसी का समय अच्छा चलता है तो किसी का बुरा।

कभी भी समय एक जैसा नहीं रहता है। किसी का समय अच्छा चलता है तो किसी का बुरा। लेकिन इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के और किस्मत चमकाने के लिए आप हल्दी की माला का प्रयोग आपके लिए लाभकारी सिद्घ हो सकता है। हल्दी का उपाय न केवल आपको परेशानियों से बचाएगा बल्कि इसे पहनने पर मान-सम्मान भी मिलता है। हल्दी की माला गुरुवार के दिन पहनना सबसे ज्यादा शुभ होता है। 
1.हिंदू शास्त्रों में हल्दी की माला का काफी ज्यादा महत्व है। हल्दी की माला रोगों को दूर करने से लेकर हर एक परेशानी से छुटकारा दिलाने में कारगर है। इसका उपयोग कई सारे देवी-देवताओं का प्रसन्न करने के लिए भी किया जाता है।
1568621259 h
2.भगवान विष्णु को हल्दी सबसे ज्यादा प्रिय है। इसी वजह से उन्हें साबुत हल्दी की गांठों की माला चढ़ाना शुभ होता है। इससे धन संबंधी परेशनियां से छुटकारा मिलता है।
1568621322 400689 vishnu
3.जिन भी लोगों को मानसिक परेशानी रहती है या उनका स्वभाव ठीक नहीं रहता ऐसे लोगों को गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ की माला पहननी चाहिए। ध्यान रहे माला पहनने से पहले विष्णु जी के किसी भी मंत्र से माला को सिद्घ जरूर कर लें।
1568621719 haldi mala
4.यदि आप मेहनत करने के बावजूद भी अपने काम में सफल नहीं हो पा रहे तो गुरुवार के दिन गले या हाथ में हल्दी की गांठ की माला पहनें। माला पहनने से पहले इसमें गंगाजल का छिड़काव कर लें और इसे विष्णु जी के चरणों में रख दें। ऐसा करने से माला शुद्घ हो जाएगी। साथ ही इससे काम में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी। 
1568621483 vishnu
5.जिन भी लोगों की कुंडली में गुरु नीच स्थान पर विराजमान है उन लोगों को भी हल्दी माला का उपयोग करना चाएि। इससे आपका गुरु ग्रह तो मजबूत होगा ही साथ ही आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा।
1568621748 haldi mala (1)
6.जिन लोगों की शादी होने में बधाएं आ रही हैं ऐसे लोगों को गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ की माला धारण करनी चाहिए। लेकिन याद रखें इसे पहनने के बाद रोजाना माला को धूप-दीप जरूर दिखाएं। इसके साथ ही आप विष्णु जी का कोई सिद्घ मंत्र पढ़ते हैं तो आपको दोगुना लाभ होगा। 
1568621589 dried turmeric finger
7.बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हें रात के समय में बुरे सपने दिखते हैं। ऐसे लोगों को अपने तकिया के नीचे रात को सोते वक्त हल्दी की गांठ की माला रख लेनी चाएि। अब इसे सुबह गंगाजल से शुद्घ करके रख लेनी चाहिए। इससे नकारात्मकता दूर होगी। 
1568621616 bad dreams
8.हल्दी माला से भगवान गणेश के मंत्र का जाप करें। इससे सभी संकट टल जाते हैं। साथ ही बुद्घि का विकास होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।