शादी के लिए किन-किन स्थितियों में नहीं कहना चाहिए 'हां',जानें यहाँ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के लिए किन-किन स्थितियों में नहीं कहना चाहिए ‘हां’,जानें यहाँ

दो लोगों को एक खूबसूरत बंधन में बांधने वाली शादी अरेंज मैरेज हो या लव इससे कोई फर्क

दो लोगों को एक खूबसूरत बंधन में बांधने वाली शादी अरेंज मैरिज हो या लव इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस बीच कुछ ऐसी स्थितियां होती हैं कि शादी जैसे खूबसूरत रिश्ते के लिए जल्दबाजी में हां नहीं कहना ही सबसे अच्छा विकल्प है। 
1576064367 shaadi 1820 040518074220
1.प्रेशर में शादी होना
यदि आप अपनी शादी के लिए परिवार,दोस्त या रिश्तेदारों की बातों में आकर हां बोल रहे या रही हैं तो आपके लिए संभल जाना ज्यादा बेहतर तरीका होगा। जी हां क्योंकि कई सारे मामलों में ऐसे रिश्तों में शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन होनी शुरू हो जाती है। क्योंकि ये रिश्ता बिना मर्जी के बनाया होता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप किसी के प्रेशर में आकर शादी करने का कोई फैसला न लें। 
2.हो अगर डाउट
यदि आपके मन में कोई शक हो कि जिसके साथ आपकी शादी होने वाली है उसके साथ आप आगे चलकर रिश्ता निभा नहीं पाएंगी तो उसे एकदम से हां न बोलें। ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति से बातचीत करें उसकी आदतें समझने की कोशिश करें। अगर उसके बाद भी आपको ऐसा लगता है कि आप अपना पूरा जीवन उस इंसान के साथ नहीं निभा पाएंगे तो ऐसे में साफ-साफ मना करने में ही सबकी भलाई है। 
1576064501 img 20190822 1427346454271709466147862
3.कैरियर से समझौता
वैसे तो आजकल लड़के-लड़कियां दोनों ही अपने कैरियर को लेकर काफी सीरियस रहते हैं,लेकिन बात जब शादी की आती है तो आमतौर पर आखिर में लड़कियों को अपने कैरियर से समझौता करना पड़ जाता है। यदि आपको भी ऐसा महसूस होता है कि जिस परिवार में आप जाने वाली हैं वो भी आपके  कैरियर के सपने पर रोकटोक कर सकता है तो शादी के लिए किसी भी सूरत में हां न कहें। 
1576064605 screenshot 2
4.सहुलियत के लिए
यदि आप अपनी सहुलियत और पैसों की वजह से शादी के लिए हां बोल रहे हैं तो फिर समझ जाइए। सहुलियत और पैसे किसी भी रिश्ते को मजबूती नहीं दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में दो लोगों को रिश्ता बड़ी आसानी से टूट जाता है। 
1576064666 0 4
5.न हों दिमागी रूप से तैयार

सबसे बड़ी और खास बात यदि आप दिमागी रूप से शादी करने के लिए तैयार नहीं है तो शादी के लिए हां बोलना सबसे बड़ी बेवकूफी है। 
1576064684 marrige is a relationship of births to birth
अगर आप अपने कैरियर पर ध्यान लगाना चाहते हैं या अपनी लाइफ में कुछ अलग करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश करें। जब तक आप जिंदगी भर के रिश्ते में बंधने के लिए तैयार न हो तो तब तक आप शादी के लिए हां न करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।