बाजार से महंगा पड़ता है सनस्क्रीन? इन आसान तरीकों से घर पर ही तैयार करें होममेड सनस्क्रीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाजार से महंगा पड़ता है सनस्क्रीन? इन आसान तरीकों से घर पर ही तैयार करें होममेड सनस्क्रीन

ज्यादातर लोग घर से बाहर जाते हुए मेकअप तो कर लेते हैं, मगर अक्सर सनस्क्रीम लगाना भूल जाते

ज्यादातर लोग घर से बाहर जाते हुए मेकअप तो कर लेते हैं, मगर अक्सर सनस्क्रीम लगाना भूल जाते हैं। दरअसल, सनस्क्रीम नहीं लगाने की वजह से आपके चेहरे से निखार दिन बे दिन खोने लग जाता है। इसके अलावा गर्मियों में सूरज की तेज किरणों से आपको कभी-कभी स्किन टैनिंग भी हो जाती है। इसलिए ध्यान रहे घर से बाहर जाने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन को जरूर अप्लाई करें। 
1650630700 11
वहीं, अगर आप बाजार से मिलने वाली सनक्रीम को अवॉयड कर रहे हैं। तो ऐसे में टेंशन की कोई बात नहीं आप अपने लिए सनस्क्रीन घर पर तैयार कर सकते हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं सनस्क्रीन बनाने के दो आसान तरीके। खास बात, इन सनस्क्रीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ऑयली स्किन वाले भी इसे लगा सकते हैं। 
1650630752 12
ऐसे बनाएं सनस्क्रीन 
घर पर सनस्क्रीन बनाने के लिए आप सबसे पहले कोई भी दो चम्मच मॉश्चराइजर क्रीम ले। जो आपकी स्किन पर सूट करती हो। अब इसमें  एक चम्मच केलामाइन पाउडर मिला लें। साथ ही एक विटामिन-ई कैप्सूल भी मिलाएं। अब इन चीजों को अच्छी तरह मिला दें। बस आपकी होममेड सनस्क्रीन तैयार है। 
1650630828 untitled 3
सनस्क्रीन बनाने का दूसरा तरीका 
वहीं दूसरे तरीके से सनस्क्रीन तैयार करने के लिए एक कप में दो चम्मच बादाम का तेल,एक चम्मच शिया बटर,एक चम्मच कोकोआ बटर,विटामिन ई 1 कैप्सूल, आधा चम्मच जिंक ऑक्‍साइड कि जरूरत होगी। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर रख लें। आपकी सनस्क्रीन तैयार हो जाएगी।
1650630790 14
घर पर तैयार की गई दो अलग-अलग तरीकों की इन सनस्क्रीन को घर से बाहर निकलने से 20  मिनट पहले यूज करें।  क्योंकि इसे एक्टिवेट होने में भी वक्त लगता है। 
 नोट: इन दोनों होममेड सनस्क्रीन को बनाते हुए इस बात का खास ख्याल रखें कि इसमें एक बूंद भी पानी न जाने पाए, नहीं आप इसे ज्यादा दिनों तक यूज नहीं कर पाएंगे। 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।