ज्यादातर लोग घर से बाहर जाते हुए मेकअप तो कर लेते हैं, मगर अक्सर सनस्क्रीम लगाना भूल जाते हैं। दरअसल, सनस्क्रीम नहीं लगाने की वजह से आपके चेहरे से निखार दिन बे दिन खोने लग जाता है। इसके अलावा गर्मियों में सूरज की तेज किरणों से आपको कभी-कभी स्किन टैनिंग भी हो जाती है। इसलिए ध्यान रहे घर से बाहर जाने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन को जरूर अप्लाई करें।
वहीं, अगर आप बाजार से मिलने वाली सनक्रीम को अवॉयड कर रहे हैं। तो ऐसे में टेंशन की कोई बात नहीं आप अपने लिए सनस्क्रीन घर पर तैयार कर सकते हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं सनस्क्रीन बनाने के दो आसान तरीके। खास बात, इन सनस्क्रीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ऑयली स्किन वाले भी इसे लगा सकते हैं।
ऐसे बनाएं सनस्क्रीन
घर पर सनस्क्रीन बनाने के लिए आप सबसे पहले कोई भी दो चम्मच मॉश्चराइजर क्रीम ले। जो आपकी स्किन पर सूट करती हो। अब इसमें एक चम्मच केलामाइन पाउडर मिला लें। साथ ही एक विटामिन-ई कैप्सूल भी मिलाएं। अब इन चीजों को अच्छी तरह मिला दें। बस आपकी होममेड सनस्क्रीन तैयार है।
सनस्क्रीन बनाने का दूसरा तरीका
वहीं दूसरे तरीके से सनस्क्रीन तैयार करने के लिए एक कप में दो चम्मच बादाम का तेल,एक चम्मच शिया बटर,एक चम्मच कोकोआ बटर,विटामिन ई 1 कैप्सूल, आधा चम्मच जिंक ऑक्साइड कि जरूरत होगी। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर रख लें। आपकी सनस्क्रीन तैयार हो जाएगी।
घर पर तैयार की गई दो अलग-अलग तरीकों की इन सनस्क्रीन को घर से बाहर निकलने से 20 मिनट पहले यूज करें। क्योंकि इसे एक्टिवेट होने में भी वक्त लगता है।
नोट: इन दोनों होममेड सनस्क्रीन को बनाते हुए इस बात का खास ख्याल रखें कि इसमें एक बूंद भी पानी न जाने पाए, नहीं आप इसे ज्यादा दिनों तक यूज नहीं कर पाएंगे।