काली मिर्च दूर करेगी आपकी सभी परेशानियां, आजमाकर देखें ये आसान टोटके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काली मिर्च दूर करेगी आपकी सभी परेशानियां, आजमाकर देखें ये आसान टोटके

कभी-कभी कई सारी कोशिशें करने के बावजूद आपका काम पूरा नहीं हो पाता है या फिर बनता हुआ

कभी-कभी कई सारी कोशिशें करने के बावजूद आपका काम पूरा नहीं हो पाता है या फिर बनता हुआ काम भी बिगड़ जाता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आपकी किचन में मौजूद एक ऐसी चीज है जो आपकी इन परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद जरूर करेगी। क्या आपको मालूम है कि आपकी किचन में कई सारी ऐसी चीजें रखी हुई हैं जो आपकी किस्मत चमका सकती है। 
1574679156 images (26)
इनसे किए गए छोटे-छोटे और आसान उपाय आपकी परेशानियों को तो दूर करने में आपकी सहायता करेंगे ही साथ ही आपके घर सुख-समृद्घि और शांति भी लाएंगे। तो आइए आज हम आपको बताने वालें हैं काली मिर्च के कुछ ऐसे आसान उपाय जिनकी मदद से बन सकेंगे आपके सभी बिगड़े हुए काम…
1574679137 images (25)
1.मुख्य द्वार पर
यदि कई बार आपका काम होने से पहले ही बिगड़ रहा है तो ऐसे में आप घर से निकलते समय मुख्य द्वार पर थोड़ी सी काली मिर्च रखें अब इस काली मिर्च पर आप पैर रखकर निकलें। ऐसा करने से आपको कार्य में जरूर सफलता हासिल होगी। 
1574679061 images (24)
2.दीपक
एक दीपक  में थोड़ी सी काली मिर्च रखकर जलाएं अब इसे घर के किसी भी कोने में रख दें। ऐसा करने से घर पर बुरी नजर नहीं लगती हैं और घर में वास की हुई नकारात्मकता दूर होती है। 
1574679028 images (23)
3.शनि दोष
शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए काली मिर्च एक बेहतर विकल्प है। जी हां एक काले कपड़े में काली मिर्च और कुछ पैसे बांधें और यह पोटली किसी को दान कर दें। अब जल्द ही आपको रिजल्ट मिलेगा। 
1574678980 images (22)
4.धन प्राप्ति
एकदम से धन प्राप्ति के लिए काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने ऊपर पूरे 7 बार घुमाएं। अब किसी चौराहे पर जाकर इसके 4 दाने चारों दिशाओं में बिखेर दें और पांचवी काली मिर्च आसमान में फेंक दें। इसके बाद बिना वापस मुड़े घर आ जाएं। यह उपाय करने से जरूर धन प्राप्ति होगी। 
1574678888 images (7)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।