नारियल पानी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद, जानें आपको स्वस्थ रखने में कैसे करता है आपकी मदद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नारियल पानी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद, जानें आपको स्वस्थ रखने में कैसे करता है आपकी मदद

आपने अक्सर सुना होगा कि नारियल पानी के पीने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। लेकिन इस बीच ऐसा

आपने अक्सर सुना होगा कि नारियल पानी के पीने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। लेकिन इस बीच ऐसा कहा जा रहा है कि नारियल पानी आपकी सेहत के लिए उतना भी अच्छा नहीं है जितना आप सोच कर बैठे हुए हैं। जी हां क्योंकि नारियल पानी पीने से न केवल आपको दिल संबंधी बीमारियां हो सकती है बल्कि आपका ब्लड प्रेशर भी कम हो सकता है। 
1568027118 ok constipation
क्या यह बातें सच हैं इसे लेकर एक्सपर्ट ने अपनी-अपनी राय दी है। वैसे तो नारियल पानी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है जो कि बीमारियों से लड़ता है। लेकिन फिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि नारियल पानी उतना भी अच्छा नहीं है।
1568027136 coconut water in coconut straw

हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो ये सभी बातें एकदम झूठी हैं। नारियल पानी स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। एमेरीलैंड यूनिवर्सिटी में मेडीसीन की असिस्टेंट प्रोफेसर पामीला पीके का कहना है कि नारियल पानी पीने से आप कुदरती तौर पर हाइड्रेट रहते हैं और आपके डाइट में पोटेशियम शामिल होता है।
1568027145 coconut branch
उनका कहना है कि ज्यादातर अमेरिकी अपनी डाइट में फल और सब्जियां नहीं लेते हैं जिसकी वजह से वो ज्यादा पोटेशियम नहीं ले पाते हैं। ऐसे में नारियल पानी इस गेप को भरने के लिए सबसे बेहतरीन सोर्स है।
1568027258 1539219536
वहीं बोस्टन यूनिवर्सिटी में पोषण के एसोसिएट प्रोफेसर जॉन सालगे ब्लेक ने बताया कि नारियल पानी स्वास्थ्य के लिए खराब नहीं है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आप फलों और सब्जियों को छोड़कर अपने स्वास्थ्य और हाइड्रेट के लिए केवल नारियल पानी पर ही निर्भर रहे।
1568027298 efb3a42ac290cce8670a9e1ce06d0eca
उन्होंने बताया कि नारियल पानी पोटैशियम के साथ-साथ कैलोरी भी प्रदान करता है। यदि आप नारियल पानी की जगह केला भी खा लेते हैं तो आपको उससे भी ज्यादा पोटैशियम और दूसरे पोषण मिल सकेंगे।

1568027192 coconut water 1568002355
लेकिन नारियल पानी में आपको केवल पोटैशियम और कैलोरी ही मिल पाएगी। इसलिए हमेशा ध्यान रहे नारियल पानी के साथ ही फलों और सब्जियों का भरपूर सेवन करें। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।