फेस स्टीम स्किन प्रॉब्लम दूर करने के साथ लाता है त्वचा पर नेचुरल ग्लो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फेस स्टीम स्किन प्रॉब्लम दूर करने के साथ लाता है त्वचा पर नेचुरल ग्लो

हर कोई इंसान अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के तमाम प्रयास करते हैं। ऐसे में चेहरे पर भाप

हर कोई इंसान अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के तमाम प्रयास करते हैं। ऐसे में चेहरे पर भाप लेने के भी कई सारे फायदे होते हैं। इससे न केवल आपके चेहरे पर ताजगी बनी रहती है,बल्कि स्किन के अंदर मौजूद धूल-मिट्टी भी स्टीम लेने से बाहर आ जाती है। यादि आप भी ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो ऐसे में पार्लर जाकर महंगी-महंगी क्रीम का इस्तेमाल करने से बेहतर होगा कि आप घर पर ही 4 से 5 मिनट तक भाप लें।
1600162411 24
स्किन होती है सॉफ्ट
स्टीम लेने से चेहरे की त्वचा मुलायम हो जाती है,जिससे डेड स्किन सेल्स के साथ ही धूल,गंदगी और बैक्टीरिया को दूर करने में सहायता मिलती है।
1600162385 23
निकाले चेहरे से टॉक्सिन्स बाहर

स्टीम लेने से पहले चेहरे को ठंडे पानी से धोएं। दरअसल भाप लेने से चेहरे से पसीना निकलने लगता है,जिससे कि स्किन में मौजूद पोर्स खुल जाते हैं और स्किन के पोर्स में छिपे रहने वाले डेड सेल्स और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायता मिलती है। 
1600162354 22
करे ब्लैकहेड्स सॉफ्ट
स्टीम लेने से फेस पर मौजूद ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दोनों ही सॉफ्ट हो जाते हैं,जिसके बाद हल्का सा स्क्रब कर उन्हें आसानी निकाला जा सकता है। 
1600162203 21
स्टीमर नहीं तो ऐसे ले भाप…
अक्सर भाप लेने के लिए लोग परेशान होते हैं कि हमारे पास तो स्टीमर है नहीं तो फिर कैसे होगा। इसके लिए अब आप बेफिक्र रहे। क्योंकि स्टीम लेने के लिए आपको घर पर ही पतीले में गर्म पानी करके आसानी से स्टीम ले सकेंगे। इसके लिए आप सबसे पहले अपने सिर के ऊपर तौलिया को ढक लें,ताकि फेस के ऊपर एक टेंट जैसा बन जाए। अब अपने चेहरे को गर्म पानी के कटोरे या स्टीमर के ऊपर झुकाएं। 
1600162168 20
तकरीबन 5 मिनट भाप लेने के बाद आप चेहरे पर फेस मास्क का इस्तेमाल करें,जो आपके चेहरे के खुले रोमछिद्रों से डस्ट को बाहर खीच लेगा। बता दें कि स्टीम लेने से चेहरा ड्राई हो सकता है,इस वजह से स्किन को नम रखने के लिए मॉइश्चराइजिंग क्रीम का जरूर इस्तेमाल करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।