जानिए आजादी के समय भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में, घर में बिखरे रहते थे हीरे-मोती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए आजादी के समय भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में, घर में बिखरे रहते थे हीरे-मोती

भारत के सबसे अमीर निजाम, हीरे-मोतियों से भरा था घर

Deccan Chronicles The Seven Nizams and one Diwan of Hyderabad Sarmaya

नवाब मीर उस्मान अली खानआजादी के वक्त यानी साल 1947 में हैदराबाद के निजाम नवाब मीर उस्मान अली खान न सिर्फ भारत के बल्कि की दुनिया के सबसे अमीर शख्स माने जाते थे

The Extraordinary Story Of The Richest Indian Man That Ever Lived

77 साल पहले निजाम की कुल दौलत करीब 17.5 लाख करोड़ रुपए आंकी गई थी

The Crown Jewels From Empress Farah of Iran to Queen Mary the royals who have boasted the best jewellery collections

मशहूर टाइम मैगजीन ने फरवरी, 1937 के अंक में निजाम को फ्रंट पेज पर जगह देते हुए उन्हें दुनिया का सबसे रईस शख़्स करार दिया था

Operation Polo Hyderabad Police Action Annexation of Hyderabad Hyderabad Deccan Telangana India Rare Old Vintage Photos of Operation Polo Hyderabad Deccan Telangana India 1948

कॉलिंस और लापियर लिखते हैं कि निजाम के महल में उनकी मेज की दराज में मशहूर ‘जैकब’ हीरा रखा रहता था

The Nizams of Hyderabad An Epic Tale of Wealth Loss and Reconciliation State of the Art

यह बेशकीमती हीरा नींबू के बराबर था और 280 कैरेट का था, लेकिन निजाम इस हीरे को पेपर वेट की तरह इस्तेमाल किया करते थे

Nizam of Hyderabad

उस वक्त निजाम हैदराबाद के पास इतने मोती थे कि लंदन के पिकैडिली सर्कस के सारे फुटपाथ उन मोतियों से ढंक जाते

VANITAS Vanitas

निजाम हैदराबाद मीर उस्मान अली जितने अमीर थे, उतने ही अपनी कंजूसी के लिए बदनाम थे

Osman Ali

निजाम के पास सोने के इतने बर्तन थे कि एक साथ 200 लोगों को उनमें खाना खिला सकें, लेकिन उनकी कंजूसी का आलम यह था कि खुद टीन के बर्तन में खाना खाया करते थे

images 15

आजादी के वक्त निजाम हैदराबाद हिंदुस्तान के इकलौते ऐसे शासक थे जिन्हें ब्रिटिश हुकूमत ने ”एग्जॉल्टेड हाईनेस” का खिताब दिया था

Deccan Chronicles The Seven Nizams and one Diwan of Hyderabad Sarmaya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।