इस वजह से रखा जाता है 16 सोमवार का व्रत,आप भी जानिए इसके पीछे की कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से रखा जाता है 16 सोमवार का व्रत,आप भी जानिए इसके पीछे की कहानी

भगवान शिवजी का दिन सोमवार के दिन को कहा जाता है। ज्योतिषियों के मुताबिक यदि सोमवार के दिन

भगवान शिवजी का दिन सोमवार के दिन को कहा जाता है। ज्योतिषियों के मुताबिक यदि सोमवार के दिन जो भी भक्त पूरी श्रद्घा से भगवान शिवजी की पूजा-अर्चना करता है तो उस इंसान पर भगवान शिवजी की कृपा हमेशा बरसती रहती है।shiv4

वहीं यही वह दिन होता है जब किसी स्त्री या फिर पुरुष को 16 सोमवार व्रत करने की सलाह दी जाती है। मान्यता है कि श्रावण के महीने में लगातार 16 सोमवार के व्रत करने से भगवान शिवजी खुश होते हैं। तो चालिए आज हम आपके लिए भी लेकर आए हैं सोमवार के दिन व्रत करने की पौराणिक कथा।

DteZ9 cUUAAFN5R

माता पार्वती ने गुस्से में आकार दिया श्राप…

पौराणिक कथा के मुताबिक एक बार भगवान शिवजी माता पार्वती के साथ मृत्यु लोक में घूम रहे थे। उसी जगह पर माता पार्वती ने शिव मंदिर देखा तो वह दोनों वहीं आ गए और फिर वहीं पर रहने भी लग गए। एक दिन कि बात है जब माता पार्वती ने भगवान शिवजी को चौसर खेलने को बोला था।

1551685021 kk en

हुआ कुछ ऐसा कि तब वहां पर मंदिर का पुजारी भी आ गया। माता पार्वती ने पुजारी से पूछ लिया कि बताइए आप कौन विजयी होगा। पार्वती की इस बात का जवाब देते हुए पुजारी ने कहा कि शिवजी जीतेंगे। पुजारी की ये बात सुनकर माता पार्वती गुस्सा हो गई। लेकिन वह कुछ बोली नहीं थी।

shiv shraavan weddingaffair

खेल शुरू हुआ और माता पार्वती जीत भी गई। इस खेल को जीतने के बाद माता पार्वती ने पुजारी को श्राप देने का सोचा लेकिन शिवजी ने माता पार्वती को समझाया कि ऐसा करना उचित नहीं है। शिवजी ने माता पार्वती को बताया कि खेल में तो किसी भी हार या जीत हो सकती है। इसमें पुजारी की कोई गलती नहीं है। लेकिन माता पार्वती ने शिवजी की बात भी नहीं मानी और पुजारी को श्राप दे दिया। माता पार्वती ने पुजारी जी को कोढ़ से पीडि़त होने का श्राप दिया था।

shiv parvati fb 155461913

पुजारी कोढ़ से पीडि़त भी हो गया। वहीं पुजारी मंदिर में एक अप्सरा आई उसने पुजारी को कोढ़ से पीडि़त देखा और पुजारी को सोलह सोमवार व्रत करने की सलाह दी। अप्सरा ने पुजारी को 16 सोमवार व्रत करने का विघि-विधान बताया। अप्सरा की बात सुनकर पुजारी ने 16 सोमवार के उपवास किए। जब माता पार्वती ने 16 सोमवार को व्रत रखने की बात को सुना तो वह काफी ज्यादा खुश हुई और इसी वजह से उन्होंने पुजारी के कोढ़ को खत्म कर दिया।

Screenshot 2017 07 10 06 11 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।