रेलवे स्टेशन बोर्ड पर आखिर क्यों लिखा जाता है 'समुद्र तल से ऊंचाई'? जानिए इसके पीछे का रहस्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेलवे स्टेशन बोर्ड पर आखिर क्यों लिखा जाता है ‘समुद्र तल से ऊंचाई’? जानिए इसके पीछे का रहस्य

अक्सर आपने प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसे प्रश्न जरूर सुने होंगे जो हमारी रोज की दिनचर्या से जुड़े होते

अक्सर आपने प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसे प्रश्न जरूर सुने होंगे जो हमारी रोज की दिनचर्या से जुड़े होते हैं। ऐसे सवाल प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं जिन्हें पढ़कर छात्र यही कहते हैं कि कहीं तो सुना हुआ है। हालांकि जवाब सही से याद नहीं आता है लेकिन सुन जरूर रखा है। 
1577710145 railway station
रेलवे बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई लिखा होता है। अब यह सवाल किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछा गया आखिर यह रेलवे बोर्ड पर क्यों लिखते हैं। चलिए इस सवाल का जवाब आज हम आपको बता देते हैं कि समुद्र तल से ऊंचाई आखिर क्यों रेलवे बोर्ड पर लिखा जाता है। 
1577710193 railway board
बता दें कि मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है बोर्ड पर समुद्र तल से ऊंचाई लिखा हुआ। 
1577710263 chandigarh railway board
पृथ्वी को गोल वैज्ञानिकों ने माना है। इसी वजह से मापने के लिए ऐसे ही तल की जरूरत वैज्ञानिकों को होती है। जो कि एक समान रहे। 
1577710299 station
इसी वजह से समुद्र ही बेहरत ऑप्‍शन है और वैज्ञानिक इसे बेहतर मानते हैं।
1577710323 board
समुद्र तल से ऊंचाई लिखने में फायदा भी है। अगर 200 मीटर समुद्र तल की ऊंचाई से कोई ट्रेन 300 मीटर समुद्र तल की ऊंचाई से चलती है तो चालक यह अंदाजा आराम से लगा सकता है कि कितनी गति में उसे ट्रेन को बढ़ाना है और नहीं।

1577710358 railwat station board

 
इसके साथ ही एक सामान ऊंचाई देने में ट्रेन के ऊपर लगे बिजली के तारें भी देते हैं। दरअसल ट्रेन के तारों से बिजली के तार हर समय संपर्क में ही रहें। रेलवे के बारे में ऐसे ही कुछ सवाल रेलवे भर्ती की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और इनके बारे में पता होना जरूरी है। हालांकि कई ऐसी चीजें हमारे आस-पास लिखी जाती हैं जिनके बारे में हमें कुछ नहीं पता होता और उनका मतलब बहुत ही गहरा होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।