क्या आप जानते हैं? ऋषियों ने क्यों मना किया इन दिनों बाल और नाखून काटने के लिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते हैं? ऋषियों ने क्यों मना किया इन दिनों बाल और नाखून काटने के लिए

जैसा कि आप और हम सभी लोगों को मालूम है कि हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार मंगलवार,गुरुवार और शनिवार

जैसा कि आप और हम सभी लोगों को मालूम है कि हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार मंगलवार,गुरुवार और शनिवार के दिन बाल और नाखून काटने को मना किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इन तीन दिनों के लिए ही क्यों बाल और नाखून काटने का निषेध है। तो आइए आज हम आपको बताने वाले हैं इन सभी चीजों के पीछे के वैज्ञानिक कारणों के बारे में।

09 44 01am book

तो इस वजह से मना किया जाता है इस दिन नाखून और बाल काटने को

वैज्ञानिक अनुसंधानों के मुताबिक इंसान के शरीर में उंगलियों के अग्र भाग तथा सिर अत्यंत संवेदनशील होते हैं और इनकी सुरक्षा क्रमश:कठोर नाखूनों और बालों से ही होती है। अंतरिक्ष विज्ञान और ज्योतिष के अनुसार मंगलवार,गुरुवार और शनिवार के दिन ग्रह एंव नक्षत्रों की दशाएं तथा ब्रह्माण्ड से आने वाली अनेक अतिसूक्ष्म किरणें व्यक्ति के शरीर और सिर पर संवेदनशील प्रभाव डालती है।

cutting nails in hindi

कहा जाता है कि मंगलवार,गुरुवार और शनिवार के दिन बाल या फिर नाखून काटने से मनुष्य के शरीरमें कई प्रकार के रोग उत्पन्न होने का खतरा रहता है। इसी वजह से ऋषि-मुनियों ने मंगलवार,गुरुवार और शनिवार के दिल बाल और नाखून काटने तथा शेविंग बनाने से मना किया है।

maxresdefault 6

वहीं ज्योतिष के मुताबिक मंगलवार के दिन मंगल देव का दिन है जो कि हमारे खून में रहता है और इसी खून से बालों की उत्पत्ति होती है। वहीं गुरुवार देवगुरु बृहस्पति का दिन है और उनका संबंध हमारी बुद्घि से है। इसी तरह शनिवार शनिदेव का दिन है जिनका संबंध हमारे शरीर की त्वचा से होता है।

hair cut

 इसलिए कहा जाता है कि मंगलवार,गुरुवार और शनिवार के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए क्योंकि इन ग्रहों से संबंधित हमारे शरीर के अंगों पर बेकार असर डालते हैं जिससे हमारे शरीर में बीमारियों का घर बनने लग जाता है।

shaving

इन सभी चीजों से बचने के लिए हमेशा ध्यान रखें की बताए गए इन तीन दिनों में बाल और नाखून नहीं काटे।  किंतु आप सप्ताह के बचे हुए चार दिन सोमवार,बुधवार,शुक्रवार और रविवार किसी भी दिन बाल और नाखून काट सकते हैं उसके कोई दोष नहीं होता।

baal2

पुणे के इस मंदिर में कुत्ता मिलाता है भजन मंडली के साथ सुर से सुर, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।