होली में कोरोना का खतरा, जानें कैसे खेलें कोरोना वायरस मुक्‍त होली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होली में कोरोना का खतरा, जानें कैसे खेलें कोरोना वायरस मुक्‍त होली

चीन के बाद कोरोना वायरस का प्रकोप अब भारत में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं

चीन के बाद कोरोना वायरस का प्रकोप अब भारत में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर होली के त्योहार में महज दो दिन और बाकी रह गए है,जिसमें लोग एक-दूसरे के गले मिलते हैं और रंगों से होली का जश्न मनाते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के खौफ की वजह से लोग होली खेलने से बहुत डर रहे हैं। मगर होली का त्योहार मेलजोल का त्योहार है और इस त्योहार को आप चाहकर भी बिना मनाएं नहीं रह सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप कोरोनावायरस से सुरक्षित होली एन्जॉए कर सकते हैं। 
1583582114 new
रखें इन बातों का खास ख्याल
जो चीजें जीवित नहीं है उनसे कोरोना वायरस कभी नहीं फैलता है,क्योंकि उनसे संक्रमण फैलने का जरा भी खतरा नहीं होता है। कोई भी वायरस क्यों न हो वह सिर्फ इंसानों और जानवरों से ही फैलता है। संक्रमित के संपर्क में आने से आप तक वायरस पहुंच जाता है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमित इंसान के छींकने और खांसने के अलावा झूठा खाने से भी होता है। इस वजह से वायरस से ग्रसित लोगों के  आसपास मुंह ढककर रहना सबसे ज्यादा जरूरी है और रंगों से संक्रमण नहीं फैलता है।
होली मनाते हुए रखें इन बातों का ध्यान
1.होली के खास मौके पर कोरोना वायरस संबंधित सावधनियां बरतना न भूलें। इसलिए हो सके तो सूखी होली ही खेलें,इससे संक्रमण होने का खतरा कम रहेगा। 
1583582132 holi (1)
2.दरअसल कोरोनावायरस एक बेहद खतरनाक वायरस है,जो ज्यादा दूर तक सफर नहीं कर पाता है और यह वेट पार्टिकल्स में ही ट्रेवल कर सकता है। ऐसे में यदि आप सूखी होली खेलते हैं तो आप पूरी तरह से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। इस होली बच्चों को पानी वाली होली नहीं खेलने दें । 
1583582137 lg 1537332325 zvh50jcrptenkqu
3.जितना हो सके होली वाले दिन भीड़ वाली जगह कम जाएं। आसपास ही सुरक्षित स्थान पर होली खेलें।  बाहर वाले लोगों से मिलते वक्त सेनेटाइजर यूज करें। इसके अलावा  होली वाले दिन मास्क पहनना  न भूलें। 
1583582205 06 03 2020 holi 20090266
4.इस होली बाजार से बनी मिठाईयां लाने की बजाए घर पर ही मिठाईयां तैयार करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।