अगर आप भी चाहते हैं लंबे समय तक जवां रहना तो करें रोजाना कीवी का सेवन ,होंगे ये 7 अनोखे फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आप भी चाहते हैं लंबे समय तक जवां रहना तो करें रोजाना कीवी का सेवन ,होंगे ये 7 अनोखे फायदे

आज कल के समय में हर कोई व्यक्ति जवां दिखना चाहता है,लेकिन बढ़ती उम्र के प्रभाव उनके सभी

आज कल के समय में हर कोई व्यक्ति जवां दिखना चाहता है,लेकिन बढ़ती उम्र के प्रभाव उनके सभी अरमानों पर पानी फेर देता है। यदि आप इन सभी चीजों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको किसी महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके बजाय आप रोजाना एक कीवी खाएं। कीवी एक ऐसा फल है जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन्स पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक होता है।

कीवी से होने वाले बेमिसाल फायदे…

1.कीवी में प्रचुर मात्रा में विटामिन-ई पाया जाता है। ये हमारी त्वचा को रिपेयर करने में हमारी सहायता करता है। इससे मृत कोशिकाएं तुरंत खत्म हो जाती है। इसलिए रोज दिन में दो कीवी खांए। 
1563536946 798687620
2.कीवी में डाइटरी फाइबर पाया जाता है। कीवी शरीर को पोषण देता है। इससे स्किन चमकदार बनती है।
1563536978 kiwi fruit1 560244b3994d4
3.कीवी में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। ये कील-मुंहासों और अन्य त्वचा संबंधी दूसरी बीमारियों का खत्मा करने में मदद करता है।
1563537000 jerawat bisa terjadi pada orang dewasa
4.त्वचा में पाए जाने वाली गंदगी को बाहर निकालने में कीवी खाना अच्छा होता है। ये बॉडी से टॉक्सिन्स बाहर निकल देता है जिससे स्किन हेल्दी रहती है।
1563537022 a56df63e 6949 42a9 91b2 46a03118aa3a
5.कीवी में एंटी एजिंग गुण भी मौजूद होते हैं। ये डेड स्किन और झुर्रियों को हटाने में आपकी सहायता करता है।
1563537060 screenshot 1
6.यदि आपका चेहरा बेजान सा दिखाई देता है तो ऐसे में कीवी काटकर इससे चेहरे की मसाज करें। ऐसा करीब 10 मिनट तक करें इससे स्किन एकदम रिफ्रेश हो जाएगी। 
1563537135 kiwi 256297009 1
7.कीवी में पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है। इसका सेवन करने से स्किन का पीएच लेवल बैलेंस में रहता है। साथ ही ऐसे में चेहरे पर दरारें नहीं पड़ती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।