Kiss Day 2023 : रोमांटिक मैसेज से करें प्यार का इज़हार, भेजे ये शायरी, खुश हो जाएगा Life Partner - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kiss Day 2023 : रोमांटिक मैसेज से करें प्यार का इज़हार, भेजे ये शायरी, खुश हो जाएगा Life Partner

वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले लोग किस डे मनाते हैं। वैलेंटाइन वीक का आज सातवां दिन है

वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले लोग किस डे मनाते हैं। वैलेंटाइन वीक का आज सातवां दिन है और यह 13 फरवरी यानी आज है । इस दिन लोग किस करके अपने रिश्ते को सील कर देते हैं। किस करने के कई तरीके होते है, जैसे-  हाथ पर किस करना, गर्दन पर किस करना , माथे पर किस करना, फ्रेंच किस करना, किसी भी तरह से किस करना यह किस डे पर महत्व रखता है। 
आप किस डे पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक मधुर संदेश के साथ-साथ अपने महत्वपूर्ण दूसरे को उनकी पसंद की कोई चीज उपहार में देकर उस दिन को और भी खास बना सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर से स्पेशल और खास अंदाज में प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ शायरियां और मैसेज लेकर आए हैं, जो रिश्ते में मिठास घोल देंगे। 
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।
International Kissing Day (July 6th) | Days Of The Year
हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किस करूँ।
International Kissing Day - Wikipedia
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
7 Special Ways Through Which You Can Make Your Kiss Day Unforgettable |  Blog - MyFlowerTree
चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं।
Happy Kiss Day 2023: Top 50 Wishes, Messages, Quotes and Images for your  special someone - Times of India
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो।
Happy Kiss Day 2023: Wishes, Messages, Images, Quotes, Cards, Greetings,  Pictures and GIFs - Times of India
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।