'मार दो, ऑक्सीजन कम कर दो' बेड पर था कोरोना मरीज, डॉ. ने दिया निर्देश, Video सामने आने पर FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मार दो, ऑक्सीजन कम कर दो’ बेड पर था कोरोना मरीज, डॉ. ने दिया निर्देश, Video सामने आने पर FIR दर्ज

ऑक्सीजन कम करने का निर्देश देने वाले डॉक्टर पर FIR दर्ज

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महाराष्ट्र के वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर पर 2021 में कोविड मरीज की हत्या का आरोप लगा है। वीडियो में डॉक्टर शशिकांत देशपांडे को मरीज की ऑक्सीजन कम करने का निर्देश देते सुना जा सकता है। इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिससे चिकित्सा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो उस समय का है जब देश में कोविड चरम पर था। आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि एक वरिष्ठ सरकारी डॉक्टर पर 2021 में कोरोना मरीज की हत्या का आरोप लगा है, जिसके बाद उस डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला लातूर जिले का है।

वायरल हो रहा वीडियो

एक वायरल ऑडियो किल्प में आरोपी डॉ. शशिकांत देशपांडे अपने एक दोस्त डॉक्टर शशिकांत डांगे से एक महिला मरीज को मारने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, महिला बिमारी से रिकवर हो गई थी। डॉक्टर देशपांडे के खिलाफ 24 मई को मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि डॉक्टर देशपांडेय उस समय लातूर के उदगीर सरकारी अस्पताल में सर्जन के पद पर कार्यरत थे, उनकी ड्यूटी कोवीड सेंटर पर लगाई गई थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि अस्पताल में उस दौरान मेरी पत्नी भर्ती थी, इसलिए मैं चुप रहना सही समझा।

डॉक्टर डांगे

अंदर मत आने दो वहीं मार दो

पुलिस को शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि 2021 में जब मेरी पत्नी को कोविड सेंटर में एडमिट कराया गया था। वे 10 दिन वहां भर्ती थी। इसी बीच एक दिन वे डॉक्टर डांगे के पास बैठे थे। तभी डॉक्टर देशपांडे का फोन आया। डॉक्टर डांगे स्पीकर ऑन करके बात करना शुरू कर दिए। जब डॉक्टर देशपांडे ने खाली बेड के बारे में पूछा तो डांगे ने बताया कि कोई खाली बेड नहीं है। इस पर डॉक्टर देशपांडे ने कहा कि, “कोई भी हो उसे अंदर मत आने दो, मार डालो उस दायमी के पेशेंट को। इन लोगों का काम करने की आदत है तुम्हारी। मरने दो उसे, कुछ पुण्य कमाओं।”

ऑक्सीजन कम कर दिए हैं सर

इस पर डॉ. डांगे ने कहा- अरे, रात को ऑक्सीजन कम कर दी गई थी। सभी को दो लीटर ऑक्सीजन पर लाया गया है। डॉ. देशपांडे ने कहा- देखो, देखो, कम कर दो। हमसे कुछ मत मांगो। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘बातचीत के दौरान डॉ. देशपांडे ने जातिसूचक गालियां भी दीं। उस समय मेरी पत्नी का इलाज चल रहा था, इसलिए मैंने चुप रहना ही बेहतर समझा।’

देशभर में कोरोना का आतंक, दिल्ली में पहली मौत, जानें अब तक कितने लोगों की गई जान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।