इस अंदाज में मरीज़ों ने दर्द भुलाकर अस्‍पताल में मनाया नवरात्रि का त्योहार, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस अंदाज में मरीज़ों ने दर्द भुलाकर अस्‍पताल में मनाया नवरात्रि का त्योहार, वीडियो वायरल

जहां हर तरफ ढोल-नगाड़े, मिठाइयां और रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी त्योहार के इस मौसम में नजर आती हैं

जहां हर तरफ ढोल-नगाड़े, मिठाइयां और रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी त्योहार के इस मौसम में नजर आती हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग आपको हर तरफ मिल जाएंगे जो बिस्तर पर ही अपना जीवन बिताने के लिए मजबूर हैं। हम अस्पतालों में मरीजों की बात कर रहे हैं। जो रात-दिन बिस्तर पर ही अपना समय बिताते हैं। यह मरीज कई तरह की गभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं वहीं उनके परिवार वाले उनकी सेहत को लेकर हर समय चिंतित रहते हैं। 
1570358312 garba with kidney patients
ऐसी हालत आपको देश के हर अस्पताल में देखने को मिल जाएगी। अगर आप इन लोगों को कुछ मिनटों की खुशी दे सकते हैं तो जरूर दें ताकि वह जीना ना भूलें। उन्हें भी एहसास हो कि हमारे लिए भी खुशियां इस दुनिया में है। ऐसा ही एक वाकया मुंबई के एक अस्पताल में दिखाई दिया है। नवरात्रि के पावन अवसर पर अस्पताल के मरीजों के चेहरे पर कुछ ही मिनटों के लिए हंसी आ गई। 
वीडियो वायरल हो रहा है मलाड के किडनी केयर सेंटर का 
मशहूर फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त हर मरीज को जादू की झप्पी देते हुए नजर आते थे। ऐसा करने से उन लोगों के चेहरों पर कुछ ही समय के लिए लेकिन एक प्यारी सी मुस्कान जरूर आ जाती थी। 

ऐसा ही कुछ मुंबई के मलाड में किडनी केयर सेंटर में नजर आया। नवरात्रि की खुशियां इस अस्पताल में मरीजों के पास बांटने के लिए जादू की झप्पी जैसा तरीका निकाला गया। इस अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 
डांडिया मस्ती और मीठी सी धुन संगीत में 
भारत देश की आर्थिक राजधानी के तौर पर मलाड को जाना जाता है। मलाड शहर के एक किडनी अस्पताल में कुछ मरीजों के साथ डांडिया की खुशियां अस्पताल के कर्मचारियों ने मनाई। वह मरीजों के साथ खेलते हुए नजर आए। नवरात्र में संगीत की मीठी सी धुन इसका एहसास कराती है।

1570358352 dandiya with kidney patients

 
अस्पताल के कर्मचारियों ने भी यही एहसास वहां के मरीजों को कराने की कोशिश की। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अस्पताल की महिला कर्मचारियों के साथ डालिसिस वार्ड के मरीजों ने डांडिया खेला। 
1570358415 garba with kidney patients
भले ही वह बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने डांडिया खेलकर अपनी खुशी का बयान की।डांडिया का संगीत बज रहा है और इस धुन पर कर्मचारियों के साथ मरीज डांडिया खेल रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।