फ्लाइट में चल रहे लात घूंसे का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। लगातार इस वीडियो को सोशल मीडिया को शेयर किया जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे की वीडियो इतना वायरल क्यों हो रहा है। दरअसल एक फ्लाईट बैंकॉक से कोलकाता जा रही थी इसी दौरान सीट को लेकर दो लोगों में कहा सुनी हुई जिसके बाद अचानक से दोनों यात्रीयों ने एक दूसरे पर लात घूंसो की बरसात कर दी। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री सीट को लेकर लड़ते दिखाई दे रहे हैं।
मामूली कहासुनी के बाद हाथापाई
वीडियो में देखा जा सकता है। कि दो लोगों के बीच सीट को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी कैसे हाथापाई में बदल गई। पहला व्यक्ति जैसे ही हाथ उठाता है। तो दूसरा उसे हाथ नीचे करने को कहता सुनाई देता है। इसके बाद दोनों में हाथापाई हो जाती है। दूसरे व्यक्ति के कुछ दोस्त भी आ जाते हैं और उसे पीटने लगते हैं।
एयरहोस्टेस ने रोकने की करी थी कोशिश
दोनों व्यक्तियों में जैसे ही बहस शुरू हुई तो एक एयरहोस्टेस झगड़ा शांत करवाने के लिए आगे आती है और दोनों को काफी समझाती है। एयरहोस्टेस के काफी समझाने के बाद भी दोनों झगड़ते रहते हैं और आखिर में उनमें हाथापाई ही शुरू हो जाती है। जिसके बाद लात घूंसे मारने का ये सिलसिला शुरु हो जाता है।