Delhi Metro में फिर चले लात-घूंसे, Video देख लोगों ने कहा 'Big Boss से ज्यादा यहां है मजा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Metro में फिर चले लात-घूंसे, Video देख लोगों ने कहा ‘Big Boss से ज्यादा यहां है मजा’

सोशल मीडया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़कियों और महिला के बीच तीखी

दिल्ली मेट्रो जितनी ट्रैवल करने के लिए मशहूर नहीं होगी, उतनी उसके अंदर लोगों के किए गए कारनामों के कारण होती है। आए दिन दिल्ली मेट्रो से कोई-ना-कोई वीडियो सामने आता ही रहता है, कभी किसी के डांस करते हुए, तो कभी मारपीट करते हुए या कभी ऐसी हरकतें करते हुए जिन्हें देखकर लोग ही अपना मुंह फेर लेते है। 
1692879801 delhi metro 1687329512
कुछ दिन पहले मेट्रो में एक लड़के का ‘चोली के पीछे क्या है’ पर डांस करते वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद जनाब ने पॉल डांस भी किया था। अब मेट्रो को दोबारा से चर्चा की विषय बनाते हुए लड़कियों के एक समूह और महिला के बीच की लड़ाई वाला वीडियो वायरल हो रहा है।
सीट को लेकर शुरू हुई हाथापाई
सोशल मीडया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़कियों और महिला के बीच तीखी बहस चल रही है। क्लिप में लड़कियों का एक समूह महिला को मुक्के मार रही होती है, वहीं वीडियो में दोनों तरफ से चिल्लाने की आवाज आ रही है। बता दें कि दोनों के बीच खूब कहासुनी भी हुई है। साथ ही ये भी देखा जा सकता है कि मेट्रो में मौजूद कुछ लोग इन्हें रोक भी रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर घर के कलेश नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पर लिखा है, “दिल्ली मेट्रो में एक और दिन” वहीं क्लिप के कैप्शन में लिखा हुआ है “सीट के मुद्दे पर दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़कियों और महिलाओं का एक समूह के बीच कलेश हुआ।” मेट्रो की कई वायरल वीडियो की लिस्ट में शुमार अब ये वीडियो भी लोगों को खूब एंटरटेन कर रही हैं।
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
1692879878 whatsapp image 2023 08 24 at 5.53.32 pm ssssss
दिल्ली मेट्रो में लड़ाई की इतनी वीडियो वायरल हुई है कि लोग भी अब दिल्ली मेट्रो को बिग बॉस से कंपेयर करने लगे है। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि “दिल्ली मेट्रो बिग बॉस से ज्यादा मनोरंजन करता है”। वही एक दूसरे यूजर ने लिखा- “मुझे दिल्ली मेट्रो से प्यार है, सोच रहा हूं अपनी कार बेच कर दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करना शुरू कर दूं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।