देश पर संकट आने से पहले ये अद्भुत मंदिर कुंड के पानी का रंग बदल देता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश पर संकट आने से पहले ये अद्भुत मंदिर कुंड के पानी का रंग बदल देता है

देवी मां के कई ऐसे चमत्कारी मंदिर और कुंड आपको भारत में मिल जाएंगे। हर मंदिर और कुंड की अपनी-अपनी मान्यता है। ऐसा ही एक मंदिर कश्मीर के गांदरबल जिले में है। कश्मीर में आने वाली आपदाओं और संकटों के बारे में यह कुंड कई संकेत देता है। विद्वान कहते हैं कि आने वाली घटनाओं के बारे में यह कुंड पानी का रंग बदलकर बताता है। 
1567430389 temple srinagar
माता खीर भवानी नाम का यह मंदिर अपने पानी का रंग बदल देता है ताकि लोगों को आने वाली आपदाओं के बारे में पता चल जाए। श्रीनगर के तुलमुला जिले में यह मंदिर है। मां राघन्या के कुंड में पानी का रंग बदल जाता है जिससे वह कश्मीर घाटी में आने वाले बदलावों या संकटों के बारे में संकेत देते हैं। 
1567430422 temple srinagar 1
इस मंदिर की देखरेख राजेंद्र सिंह करते हैं उन्होंने बताया कि जब कश्मीर में धारा 370 के मामले के दौरान भी इस कुंड के पानी का रंग बदल गया था। मोदी सरकार ने 5 अगस्त को घोषणा की थी उससे पहले इस कुंड का रंग काले में बदल गया था। बता दें कि अब ताे धीरे-धीरे जल का रंग सामान्य हो रहा है। पानी के रंग बदलने का यह मतलब भी है कि हालात घाटी में सामान्य हो रहे हैं। 
1567430462 temple srinagar 2
कश्मीरी पंडितों ने इस मंदिर का निर्माण किया था। घाटी का महौल अशांति भरा हो चुका है जिसकी वजह से यहां पर दर्शन करने बहुत कम लोग आते हैं। इस मंदिर में सेना के जवान ही ज्यादातर पूजा करते हैं। 
1567430515 temple srinagar 3
अमरनाथ भूमि आंदोलन साल 2008 में हुआ था वहीं उमर अब्दुल्ला सरकार में जब साल 2010 में हिंसा हुई, 2014 में बाढ़ और हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की मौत जब 2016 में हुई थी इन सभी मामलों के समय कुंड के पानी ने अपना रंग बदला था। 
1567430558 temple srinagar 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।