खतरों का असली खलाड़ी: जहरीले सांप का फन पकड़कर नहलाया, वीडियो देखकर सभी हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खतरों का असली खलाड़ी: जहरीले सांप का फन पकड़कर नहलाया, वीडियो देखकर सभी हैरान

सांप का नाम आते ही बहुत से लोगों को पसीना आना शुरू हो जाता है लेकिन वायरल वीडियो

इंटरनेट के समय में हर रोज सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कभी कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसको देखने के बाद किसी को भी विश्वास नहीं हो और कभी कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसको देखने के बाद सभी हैरानी में पड़ जाते है। हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद किसी को भी वीडियो पर विश्वास नहीं हो रहा है। 
1679732673 indian cobra naja naja venonmous snake reptile hood
सांप का नाम आते ही बहुत से लोगों को पसीना आना शुरू हो जाता है लेकिन वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़े आसानी से एक जहरीले सांप को मजे से नहा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो बड़े आसानी से देखने को मिल जाते है लेकिन इन वीडियो को देख कर सभी सोच में पड़ जाते है। 
1679732687 90ok,
वायरल वीडियो देखने से किसी बाथरूम का लग रहा है जहां एक शख्स बड़े आसानी से बिना डरे एक खतरनाक सांप को नहा रहा है। लोग तब और भी अचंभा में पड़ जाते है जब शख्स सांप का फन पकड़कर नहाने लगता है। शख्स कभी सांप का सिर पकड़ता तो कभी उसका पूछ तो कभी उसका शरीर लेकिन मजाल है कि सांप शख्स को एक बार भी डंसे। 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से @aeebhishek नाम के अकॉउंट से शेयर किया गया है। इससे पहले भी सांप से जुड़े कई सरे वीडियो वायरल हुए है जो सभी को हैरानी में डालते है। सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे है।

1679732737 untitled project (10)
एक यूजर लिखता है “मजाकिया भी नहीं अपने पूर्व को अकेला छोड़ दें और खुद कुछ अच्छा काम करले”। एक और यूजर लिखता है “अगली बार उससे कपड़े भी पहनना”। वहीं एक और यूजर भी लिखता है “यह एक दूसरे के लिए बेहद खराब है”। नोट: पंजाब केसरी ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।