केरल के इस पुलिस ऑफिसर ने भूखे शख्‍स के साथ अपना खाना बांटकर खाया, वायरल हुआ वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल के इस पुलिस ऑफिसर ने भूखे शख्‍स के साथ अपना खाना बांटकर खाया, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल पुलिस के अफसर एसएस श्रीजीत का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल पुलिस के अफसर एसएस श्रीजीत का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें हीरो का टैग दे दिया है। यह वीडियो हड़ताल वाले दिन का है जिसमें एसएस श्रीजीत एक शख्स के साथ खाना बांटकर खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
1576753190 kerala police man
बता दें कि तिरुअनंतपुरम में बीते सोमवार को हड़ताल थी और यह वीडियो उसी दिन का है। खबरों के अनुसार इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लोगों ने 3 घंटों के भीतर में देखा था। स्टेस्ट पुलिस मीडिया सेंटर केरल ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था। बता दें कि इस वीडियो को जिसने बनाया वह पुलिस अफसर एसएस श्रीजीत का दोस्त है।

पुलिस अफसर एसएस श्रीजीत को राज्य के पुलिस डायरेक्टर जनरल लोकनाथ बेहरा ने वीडियो वायरल होने के बाद बुलाया और बधाई दी। इस मामले में एसएस श्रीजीत ने कहा, जैसे ही मैं अपने भोजन का पैकेट खोलने वाला था, मैंने देखा कि एक आदमी मुझे देख रहा है। मुझे पता चल गया कि वह भूखा है और मैंने उससे हां में जवाब दिया। जिसके बाद मैंने उससे कहा कि मेरे साथ खाना खाए। पहले तो व्यक्ति झिझका लेकिन मेरे जोर देने पर उसने मेरे साथ खाना खा लिया। 
1576753203 kerala policeman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।