पैसों को पर्स और वॉलेट में ही अधिकतर लोग रखते हैं। हालांकि आप जानते हैं पर्स और वॉलेट में पैसे रखना भी लाभकारी नहीं होता है। कई तरह के नुकसान का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं लोग दुखी भी पर्स और वॉलेट में पैसे रखने से दुखी रहते हैं। लोग पर्स को धन रखने की बजाय उसे कूड़ेदान बना देते हैं।
अक्सर देखा गया है लोग गैर कागजात अपने पर्स में रखते हैं। हालांकि पर्स में लोग कुछ ऐसी चीजें रखते हैं जो नहीं रखनी चाहिए। इन्हीं आदतों की वजह से लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है चलिए बताते हैं पर्स में बरकत और धन वृद्धि के लिए क्या रखें और क्या ना रखें।
न रखें चाबी
वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि पर्स में चाबी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी नहीं होती है। पर्स में किसी तरह की कोई चाबी नहीं रखें ना ही घर की आैर ना ही ऑफिस की। ऐसा कहते हैं व्यक्ति को पर्स में चाबी रखने से उसे आर्थिक तंगी का सामना जीवन में लगातार करना पड़ सकता है।
बिल और गैर जरूरी कागजात ना रखें पर्स में
कई बार देखा गया है कि लोग अपने पर्स में बिल की रसीद रखते हैं। पर्स में बिल और पेमेंट की रसीद ना रखें। पर्स में बिल और पेमेंट की रसीद रखने से नकारात्मकता बढ़ती है साथ ही गैर खर्चे भी बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही कागज के नोटों के साथ बिल की कॉपी भी पर्स में न रखें।
पर्स ना रखें सिरहाने
वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि सिरहाने के पास अपना पर्स नहीं रखना चाहिए। इतना ही नहीं पर्स को सोते समय बेड पर भी नहीं रखें। ऐसा करने से आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु विज्ञान में कहा गया है कि फटा हुआ पर्स कभी नहीं रखना चाहिए।
न रखें कर्ज की राशि
वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि पर्स में कभी भी उधार के पैसे नहीं रखने चाहिए। अगर आप किसी से भी उधार लेते हैं और उसे वापस करते हैं तो उस राशि को कभी भी अपने पर्स में न रखें। इतना ही नहीं अगर आप उधार की राशि पर किसी क ब्याज की राशि देनी है तो उसे भी पर्स में रखें से बचें। शास्त्रों में कहा गया है कि पर्स में ऐसा पैसा रखने से जीवन में ऋण बढ़ जाता है और आर्थिक नुकसान की संभावना होती है।
पर्स की सही जगह शौच के समय
वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि अगर शौच जाने पर ऐसी कोई जगह नहीं है जहां पर आप पर्स बाहर नहीं रख सकते तो इस दौरान आप अपना पर्स आगे वाली जेब में रख लें। इतना ही नहीं सिक्के और नोट एक साथ पर्स में ना रखें। सिक्के और नोटों को हमेशा अलग जगह पर ही रखें। पर्स में हमेशा सिक्के उस जगह पर रखने चाहिए जो बंद हाे जाए।
लक्ष्मी मां की तस्वीर
वास्तु विज्ञान में बताया गया है कि पर्स में कुछ चीजें नहीं रखते हैं। उसी तरह से कई ऐसी चीजों के रखने के बारे में भी बताया गया है जिन्हें रखें से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। पर्स में कांच या चांदी की गोली पर्स में रखने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।
धन लाभ कराते हैं पीपल के पत्ते
शास्त्रों में बताया गया है कि पीपल के पत्ते में मां लक्ष्मी वास करती हैं। ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है जेब में पीपल का पत्ता रखने से। पर्स में पीपल के पत्ते को रखने से पहले उसे गंगाजल से पवित्र जरूर करें। उसके बाद पत्ते पर श्री कुमकुम से लिखें और पर्स में रख लें। जब भी जेब में रखा पीपल का पत्ता सूख जाए तो उसे बदल लें। आप जेब में तुलसी का पत्ता भी पीपल के पत्ते की जगह रख सकते हैं।