दशहरे की रात तकिये के नीचे रखकर सो जाएं ये एक चीज,दरिद्रता का हो जाएगा अंत,देख लेना चमक जाएगी किस्मत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दशहरे की रात तकिये के नीचे रखकर सो जाएं ये एक चीज,दरिद्रता का हो जाएगा अंत,देख लेना चमक जाएगी किस्मत

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक त्योहार दशहरा का विशेष महत्व होता है। दशहरा को विजयदशमी या

जीवन में  अगर लगातार असफलता या फिर किसी तरह के मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस उपाय को जरुर करें।
अक्सर आपने देखा होगा जब कभी बच्चे सोते सोते डर जाते हैं तो उनके तकिये के नीचे कैंची या चाकू रखा जाता है| ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि कैंची और चाकू आपके पास नकारात्मक ऊर्जा को आने से रोकते हैं| आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिसमें तकिये का इस्तेमाल कर आफ अपनी बंद किस्मत के दरवाजे खोल सकते है। आईए जानते हैं इन उपायो के बारे में…

1663236583 deshara


बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक त्योहार दशहरा का विशेष महत्व होता है। दशहरा को विजयदशमी या विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं। इस दिन कुछ खास उपाय करने से शुभ फल मिलता है।

यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान है,या बार बार नौकरी छुट जाती है या नौकरी में तरक्की नहीं मिलती ,घर में हमेशा कलेश रहता है घर में दरिद्रता ने घर कर लिया है तो दशहरे की रात अपने तकिये के नीचे एक रुपए का सिक्का रखके सो जाए। इस रुपए को एक हरे रंग के कपड़े या रुमाल में बांध कर रखे।इस के साथ लहसुन की कुछ कलियां भी रख लें।अगले दिन सुबह उठकर एक रुपये के सिक्के को किसी भी शमशान के सामने चुपचाप फेंक दे और रुमाल और लहसुन की कलियों को किसी पीपल केे पेड़ पर रख दें। इस उपाय से घर से नकारत्मकता खत्म हो जाएगी साथ ही आर्थिक तंगी से जुझ रहे व्यक्ति की परेशानी भी खत्म हो जाएगी।
1663236709 takiannnnnnnnnnnnnnnnnn

तकिये के नीचे सौंफ रखकर सोने से राहु दोष कम जाता है और बुरे सपनों में राहत मिलती है साथ ही मानसिक परेशानियां से छुटकारा मिलता है।

 तकिए के नीचे हरी इलायची रखकर सोने से व्यक्ति को गहरी नींद आने में मदद मिलती है।

सोते समय अपने सिरहाने तांबे के लोटे में पानी भरकर रखें और सुबह किसी पेड़ या पौधे में डाल दें। ऐसा करने से सेहत में लाभ मिलता हैं।

इन मे कोई भी एक चीज रखकर सो जांए तो जल्द ही आपकी किस्मत चमक जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।