मंगलवार के दिन 5 मिनट नमक को हाथ में रखे, धनवान क्या करोड़पति बन जाओगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंगलवार के दिन 5 मिनट नमक को हाथ में रखे, धनवान क्या करोड़पति बन जाओगे

खाने में या फिर यूं ही जीवन में नमक न हो तो जीवन एक दम फीका पड़ जाता

खाने में या फिर यूं ही जीवन में नमक न हो तो जीवन एक दम फीका पड़ जाता है। ऐसे में यह मामूली सी दिखने वाली चीज आपके जीवन में कितने बदलाव ला सकती है, इसके बारे में शायद आप नहीं जानते।
1685371877 namak
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक चुटकी नमक  आपकी किस्मत बदल सकता है।इसके लिए आपको कुछ विशेष उपाय अपनाने होंगे।
1685372159 namak4
रात सोने से पहले नमक वाले पानी के साथ हाथ-पैर धोने से राहू-केतु शांत होते हैं। जिससे आप चैन की नींद ले पाते हैं साथ ही शरीर की सारी थकान भी दूर होती है।
1685371900 namak3
यदि आपके शादी-शुदा जीवन में किसी तरह की खटपट चल रही है तो सेंधा नमक का एक टुकड़ा लेकर अपने बैडरुम के किसी कोने में रख दें। इस उपाय को करने से न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी बल्कि आपका दामपत्य जीवन खुशियों से भर जाएगा।
यदि आपके परिवार के किसी सदस्‍य को नजर लगी है तो एक चुटकी नमक लेकर तीन बार उसके ऊपर से उबारकर बाहर फेंक दें। कहते हैं इससे नजर दोष खत्म हो जाता है।
1685372005 untitled 1 copy
यदि कोई व्यक्ति काफी समय नौकरी को लेकर परेशान है या उसे बिजनेस में घाटा हो रहा है तो मंगलवार के दिन हाथ में थोड़ा सा नमक लेकर उसे अपने सिर से पैर तक तीन बार घुमाएं।इसके बाद वह नमक घर के बाहर फेंक दें। यह उपाय बेहद ही कारगार है। घर में धन-धान्य का लाभ होता है। साथ ही परिवार के सदस्यों को तरक्की मिलती है।
1685372283 namak5
बच्चों को नहलाते समय उनके पानी में एक चुटकी नमक अवश्य मिलाना चाहिए। इससे बच्चों को बुरी नजर नहीं लगेगी और न ही एलर्जी से जुड़ी कोई बीमारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।