खाने में या फिर यूं ही जीवन में नमक न हो तो जीवन एक दम फीका पड़ जाता है। ऐसे में यह मामूली सी दिखने वाली चीज आपके जीवन में कितने बदलाव ला सकती है, इसके बारे में शायद आप नहीं जानते।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक चुटकी नमक आपकी किस्मत बदल सकता है।इसके लिए आपको कुछ विशेष उपाय अपनाने होंगे।
रात सोने से पहले नमक वाले पानी के साथ हाथ-पैर धोने से राहू-केतु शांत होते हैं। जिससे आप चैन की नींद ले पाते हैं साथ ही शरीर की सारी थकान भी दूर होती है।
यदि आपके शादी-शुदा जीवन में किसी तरह की खटपट चल रही है तो सेंधा नमक का एक टुकड़ा लेकर अपने बैडरुम के किसी कोने में रख दें। इस उपाय को करने से न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी बल्कि आपका दामपत्य जीवन खुशियों से भर जाएगा।
यदि आपके परिवार के किसी सदस्य को नजर लगी है तो एक चुटकी नमक लेकर तीन बार उसके ऊपर से उबारकर बाहर फेंक दें। कहते हैं इससे नजर दोष खत्म हो जाता है।
यदि कोई व्यक्ति काफी समय नौकरी को लेकर परेशान है या उसे बिजनेस में घाटा हो रहा है तो मंगलवार के दिन हाथ में थोड़ा सा नमक लेकर उसे अपने सिर से पैर तक तीन बार घुमाएं।इसके बाद वह नमक घर के बाहर फेंक दें। यह उपाय बेहद ही कारगार है। घर में धन-धान्य का लाभ होता है। साथ ही परिवार के सदस्यों को तरक्की मिलती है।
बच्चों को नहलाते समय उनके पानी में एक चुटकी नमक अवश्य मिलाना चाहिए। इससे बच्चों को बुरी नजर नहीं लगेगी और न ही एलर्जी से जुड़ी कोई बीमारी होगी।