एक लोटा पानी सोमवार की रात रखें सिरहाने,मंगलवार सुबह मन्नत बोलते हुए इस जगह डालें,24 घंटे में मन्नत पूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक लोटा पानी सोमवार की रात रखें सिरहाने,मंगलवार सुबह मन्नत बोलते हुए इस जगह डालें,24 घंटे में मन्नत पूरी

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन कुछ उपाय करने से भक्तों को उनकी

सप्ताह का पहला दिन सोमवार होता है इस दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने पर भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है। भोलेनाथ के आशीर्वाद से भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में आज के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आप भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं।
1686557239 louta5
सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाएं, फिर गौरी-शंकर रुद्राक्ष अर्पित करें। इसके बाद घी, शक्कर, गेहूं के आटे का भोग लगाकर आरती उतारें। साथ ही प्रदोष काल में चावल, दूध, चांदी आदि का दान करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशी बनी रहती है और सभी कार्य भगवान शिव के आशीर्वाद से पूरे होने लगते हैं।
1686557260 louta4
 सोमवार के दिन भगवान शिव को चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं। ऐसा करने से भोलेनाथ खुश होते हैं।
भगवान शिव को नंदी बहुत प्रिय हैं। ऐसे में नंदी बैल को घास खिलाना अच्छा होता है. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
ज्योतिष के अनुसार कुछ वस्तुओं को सिरहाने रखकर सोने से जहां शारीरिक और मानसिक सेहत में फायदा मिलता है। वहीं, सौभाग्य के जागृत होने के साथ ही धन-समृद्धि के योग भी बनते हैं। 
 1686557281 louta
सोमवार की रात आप अपने सिरहाने जहां आप सोते है वहां तांबे के लोटे में पानी भरकर रखें  और सो जाए। इसके बाद अगले दिन यानि मंगलवार को इस पानी को किसी पीपल के पेड़ के नीचे अपनी मन्नत यानि मन की इच्छा बोलते हुए चढ़ाए और घर वापस आ जाएं। 
1686557302 louta1
ऐसा करने से आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा और जीवन में धन धान्य की वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।