इस अद्भुत मंदिर में लगा है मन्नत वाला पेड़, श्रद्धालुओं की होती है हर मुराद पूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस अद्भुत मंदिर में लगा है मन्नत वाला पेड़, श्रद्धालुओं की होती है हर मुराद पूरी

वैसे तो भगवान श्री राम के कई सारे प्रसिद्घ मंदिर हैं । लेकिन आज तक हम लोगों ने

वैसे तो भगवान श्री राम के कई सारे प्रसिद्घ मंदिर हैं । लेकिन आज तक हम लोगों ने जो भी राम मंदिर देखं हैं। वहां पर उनके माता सीता और लक्ष्मण साथ जरूर होते है। लेकिन भारत में भगवान राम का एक ऐसा मंदिर भी मौजूद है जहां पर उनके साथ माता सीता और लक्ष्मण नहीं बल्कि कौशल्या माता विराजमान है। जी हां देश में केवल एक ऐसा अनोखा मंदिर जहां श्री राम माता कौशल्या की गोद में बैठे हैं। 
बता दें कि मंदिर की मुख्य मूर्ति माता कौशल्या की है और ये मंदिर भी कौशल्या मंदिर के नाम से ही मशहूर है। ऐसा मंदिर देश भर में कहीं ओर नहीं है।  इस मंदिर के गर्भगृह में कौशल्या माता की गोद में बालरुप में रामजी की मूर्ति है। इसके अलावा मंदिर में भगवान शिव और नंदी की बड़ी प्रतिमाएं हैं। वहीं मंदिर के द्वार पर हनुमानजी की मूर्ति लगी हुई है। जो की वहां आने वाले भक्तों का मन मोह लेती है। बता दें कि सात तालाबों से घिरे जलसेना तालाब के बीच में एक द्वीप है और इसी द्वीप पर मां कौशल्या का मंदिर बना हुआ है। 
1559805986 kaushalya mata mandir01 4667827 m

ये पेड़ करता है मन्नत पूरी 

आज हम जिस चमत्कारी मंदिर के बारे में बता रहे हैं वह मंदिर छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी में स्थित है। इस मंदिर में माता कौशल्या और श्री राम के साथ-साथ शिव जी और नंदी की भी मूर्तियां स्थापित हैं। वहीं मंदिर के मुख्य द्वारा पर हनुमान जी की भी प्रतिमा लगी हुई है। इस मंदिर को लेकर भक्तों की मान्यता है कि यहां पर सीताफल का एक खास पेड़ है। जिसे मन्नत का पेड़ नाम से जाना जाता है। लोगों का ऐसा मानना है कि इस पेड़ पर पर्ची में अपना नाम लिखकर उसे श्रीफल के साथ बांध देने से लोगों की सभी मनोकामानाएं पूर्ण हो जाती है। ऐसा माना जाता है जो भी भक्त इस मंदिर में आकार पूरी श्रद्घा से श्रीफल बांधता है उसकी सारी मुरादें जल्दी ही पूरी हो जाती है। 
1559805958 kaushalya mata mandir02 4667827 m

इस मंदिर को लेकर कुछ पौराणिक मान्यताएं

पौराणिक कथाओं के मुताबिक यहां पर एक पेड़ के नीचे सुषेण वैध की समाधि है। रामायण के अनुसार सुषेण लंका के राजा रावण का राजवैद्य था। जब रावण के बेटे के मेघनाद के साथ हुई लड़ाई में लक्ष्मण मूर्छित हो गए,तब सुषेण ने ही संजीवनी बूटी मंगवाकर लक्ष्मण की जान की बचाई थी। जब श्री राम रावण को मारकर वापस अयोध्या आए तब सुषेण वैध भी उनके साथ ही आ गए थे और यहीं पर उन्होंने अपने प्राणों का त्याग भी किया था इसलिए यहीं उनकी समाधि बन गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।