Kashmiri Man Kisses PM Modi Cutout: सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Kashmiri Man Kisses PM Modi Cutout) खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कश्मीरी व्यक्ति पीएम मोदी के कटआउट स्टैचू पर प्यार बरसते हुए दिखा। वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी के कटआउट स्टैचू पर बरसाया प्यार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ताकतवर (Kashmiri Man Kisses PM Modi Cutout) नेताओं में से एक है। आए दिन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। देश में पीएम नरेंद्र मोदी को खूब पसंद किया जाता है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कश्मीरी व्यक्ति पीएम नरेंद्र मोदी (Kashmiri Man Kisses PM Modi Cutout) के कटआउट स्टैचू पर प्यार बरसाते दिख रहा है। बताया जा रहा है यह वीडियो घंटाघर में आयोजित International Pheran Day 2023 के कार्यक्रम का है।
प्यार से सहलाने के बाद फिर लगाया गले
वीडियो में आप देख पाएंगे कि एक कश्मीरी शख्स (Kashmiri Man Kisses PM Modi Cutout) पीएम मोदी के क्यूट स्टैचू पर जमकर प्यार लुटा रहा है। इतना ही नहीं वह उन्हें प्यार से सहलाता है और किस करने लगता है। इसके बाद वह आदमी पीएम मोदी के स्टैचू को गले लगाने लगता है। हालांकि सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो काफी चर्चा में है।
Kashmiri Man Kisses A Statue of PM Modi infront of Ghantaghar | Pheran day .@narendramodi @BJP4India @BJP4JnK @RavinderRaina @AmitShah @PMOIndia @HMOIndia @TheSkandar @manojsinha_ @DrSJaishankar @ianuragthakur @Swamy39 @BJP4Gujarat @BJP4Delhi pic.twitter.com/hevT7F3Sx1
— Sheikh_imran_official (@Sheikhimran_) December 21, 2023
Courtesy : ये वीडियो एक्स पर @Sheikhimran_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
लोगों ने दिया रिएक्शन
वायरल वीडियो में लोग जमकर अपने रिएक्शन (Kashmiri Man Kisses PM Modi Cutout) देते दिख रहे हैं। जिसमें से एक यूजर ने लिखा कि कई लोगों की जली होगी।’ एक और यूजर ने लिखा,’ये है महोब्बत की दुकान।’ ऐसे तमाम मजेदार रिएक्शन आप वीडियो के कमेंट्स बॉक्स में पढ़ सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।