पैसे डबल करने की लालच दे, 854 करोड़ रूपये ले उड़ गए महाठग, सोशल मीडिया का उठाया था खूब फायदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पैसे डबल करने की लालच दे, 854 करोड़ रूपये ले उड़ गए महाठग, सोशल मीडिया का उठाया था खूब फायदा

पैसे डबल करने की लालच दे महाठग की कहानी आज कल सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रही है। ताजा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु से सामने आया है। जहां पुलिस ने एक महाठग को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि ये लोग देश भर के लोगों को अपना शिकार बनाते थे और ऐसे काम को वो कई बार अंजाम दे चूके है। हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी करके ये लोग पुलिस के लिए सिर दर्द बन गए थे।

5555

पुलिस का कहना है कि ठगी करने वाले लोगों से उन्होंने 5 करोड़ रुपये केस मिले है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अरोपी वॉट्सएप और टेलीग्राम के जरिए लोगों से संपर्क करके उनको फंसा लेते थे। इस मामले पर पुलिस के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि इन लोगों ने शुरूआत में लोगों से 1000 से 10,000 रुपये तक की बात कह उनको फंसाते थे। पर देखते ही देखते उन्होंने अपने ग्रुप को बड़ा कर लिया।

पैसे डबल करने की करते थे बात

पुलिस ने कहा ये महाठग पहले सभी लोगों को पैसे डबल करने के बारे में बोलते थे फिर बाद में उनसे 10,000 हजार तक का डायरेक्ट इन्वेस्ट करने के लिए बोलते थे। जिस वजह से लोग उनकी लालच में आकर उनको 10 लाख ले लेकर काफी अधिक पैसे दिया करते थे। जिसके बाद उनको कुछ भी पता नहीं चलता था। इन लोगों ने इस काम को अंजाम देने के लिए खास तरीके भी बना रखें थे।

viral

इन तरीको से करते थे ठगी

इन साइबर ठगों ने लोगों को फंसाने के लिए किसी भी शख्स से पैसे मंगवाने के बाद उस पैसे को किसी और बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देते थे, जिसके लिए वो ऑनलाइन तरीको को सहारा लिया करते थे। इस कारण कोई भी उनका जल्दी से पता नहीं कर पाता था। अब पुलिस को जानकारी है कि इन लोगों ने अभी तक 854 करोड़ रूपये का सेंधमारी कर चूके है। बाद में ये भी सभी पैसे को मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित अकाउंट में भेज दिया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।